VIDEO: सुअर के बच्चे पर तेंदुए ने कर दिया हमला, बीच में आकर मां ने बचा ली जान, शिकारी को दूर तक खदेड़ा!

leopard warthog video


आपने ‘KGF’ फिल्म का एक डायलॉग तो जरूर सुना होगा, ‘इस दुनिया का सबसे बड़ा योद्धा मां होती है’. जब बच्चों पर कोई आंच आती है तो सबसे पहले एक मां सीना ताने बच्चों और उस अड़चन के बीच खड़ी रहती है. मां हर मुश्किल परिस्थिति से लड़कर अपने बच्चों को बचा लेती है. ऐसा ही एक जंगली सुअर (warthog saves baby from leopard) ने भी किया जब उसके बच्चे पर एक तेंदुए ने हमला किया.

न्यूज18 हिन्दी की सीरीज ‘Wildlife Viral’ में हम आपके लिए लेकर आते हैं जंगल और जंगली जानवरों (wild animal videos) की दुनिया से जुड़े वो खौफनाक वीडियोज (animal attack video) जो आपको हैरान कर देते हैं. आज हम जिस वीडियो की बात कर रहे हैं वो एक वॉर्टहॉग और तेंदुए का है. आईएफएस अधिकारी सम्राट गौड़ा (Samrat Gowda IFS) अक्सर अपने ट्विटर पर जानवरों से जुड़े रोचक वीडियोज पोस्ट करते हैं. हाल ही में उन्होंने इस वीडियो को शेयर किया है.


तेंदुए के हमले को जंगली सुअर ने किया नाकाम
वीडियो में एक तेंदुआ, जंगली सुअर के बच्चे को झाड़ियों के बीच से भगाता नजर आ रहा है. बच्चा अपनी पूरी गति से खुद को बचाने की कोशिश में लगा हुआ है और तेंदुआ (leopard attack baby pig mother comes to save) उसके पीछे-पीछे भाग रहा है. वहां सफारी की कई गाड़ियां खड़ी हुई हैं. जैसे ही तेंदुआ मैदान के बीच में पहुंचता है, वैसे ही वो सुअर के बच्चे को मुंह से दबोच लेता है और उसे मारने ही वाला होता है जब अचानक वहां उस सुअर के बच्चे की मां पहुंच जाती है. वो बेहद तेज गति में तेंदुए को वहां से दौड़ाता है और दूर तक खदेड़ देता है. डर से तेंदुआ पहले ही बच्चे को नीचे गिरा देता है.

वीडियो पर लोगों ने दी प्रतिक्रिया
इस वीडियो को 3 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि मां अपने बच्चों के लिए हमेशा मौजूद रहती है. वहीं एक शख्स ने कहा कि ये अब तक का सबसे अच्छा वीडियो है. एक शख्स ने कहा कि जरूरी नहीं कि वो मां ही हो, वो पिता भी हो सकता है. इस बात पर एक शख्स ने रिप्लाई किया कि जानवरों में नर बच्चों का इतना ध्यान नहीं देते जितना मादाएं देती हैं.

Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news





Source link