वरुण गांधी ने फिर अपनी सरकार पर उठाए सवाल, ओवैसी का वीडियो शेयर कर बोले- बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा

varungandhi121 1655123308


India

oi-Ashutosh Tiwari

|

Google Oneindia News
loading


नई
दिल्ली,
13
जून:

उत्तर
प्रदेश
के
पीलीभीत
से
बीजेपी
सांसद
वरुण
गांधी
अपनी
ही
पार्टी
पर
हमलावर
हैं।
एक
बार
फिर
उन्होंने
सोशल
मीडिया
के
जरिए
बेरोजगारी
का
मुद्दा
उठाया,
लेकिन
इस
बार
वरुण
ने
बीजेपी
के
विरोधी
एआईएमआईएम
प्रमुख
असदुद्दीन
ओवैसी
का
भाषण
शेयर
कर
सबको
चौंका
दिया।
पार्टी
के
नेता
भी
वरुण
गांधी
की
बयानबाजी
से
असहज
स्थिति
में

गए
हैं।

Maneka Gandhi

वरुण
गांधी
ने
ओवैसी
का
एक
वीडियो
ट्वीट
किया,
जिसमें
वो
बेरोजगारी
का
मु्द्दा
उठा
रहे
हैं।
उन्होंने
लिखा
कि
बेरोजगारी
आज
देश
का
सबसे
ज्वलंत
मुद्दा
है
और
पूरे
देश
के
नेताओं
को
इस
मुद्दे
पर
सरकार
का
ध्यान
आकृष्ट
कराना
चाहिए।
बेरोजगार
नौजवानों
को
न्याय
मिलना
चाहिए,
तभी
देश
शक्तिशाली
बनेगा।
मैं
आभारी
हूं
कि
रोजगार
के
ऊपर
उठाए
गए
मेरे
सवालों
का
असदुद्दीन
ओवैसी
ने
अपने
भाष
में
जिक्र
किया।

इससे
पहले
12
जून
को
वरुण
गांधी
ने
बीबीसी
की
एक
रिपोर्ट
शेयर
की
थी।
जिसमें
भारतीय
सेना
की
तैयारी
कर
रहे
युवाओं
की
कहानी
दिखाई
गई।
उसके
साथ
वरुण
ने
लिखा
कि
देश
के
लिए
कुछ
कर
गुजरने
की
हसरत,
मगर
हमारे
युवाओं
को
सिवाय
निराशा
के
कुछ
हाथ
नहीं
लग
रहा।
लगभग
1
लाख
रिक्त
पद
होने
के
बावजूद
सेना
में
भर्तियां
नहीं
निकल
रहीं।
हताश
युवा
जो
सीमा
पर
जा
कर
देश
सेवा
करना
चाहते
हैं,
वो
अब
आत्महत्या
करने
को
मजबूर
हैं।
क्यों?


पिछले
साल
से
चल
रहा
ये
सिलसिला

दरअसल
मोदी
सरकार
ने
वरुण
गांधी
की
मां
मेनका
गांधी
को
अपने
मंत्रिमंडल
से
बाहर
कर
दिया
था।
इसके
अलावा
पिछले
साल
बीजेपी
की
कार्यकारिणी
घोषित
की
गई,
जिसमें
कई
बड़े
नाम
शामिल
थे,
लेकिन
वरुण
और
मेनका
का
नाम
गायब
रहा।
माना
जा
रहा
है
कि
हाईकमान
के
इसी
फैसले
से
मेनका
और
वरुण
नाराज
हैं,
जिस
वजह
से
वो
खुद
की
सरकार
पर
हमला
कर
रहे।
पिछले
साल
के
अंत
में
सीएम
योगी
आदित्यनाथ
पीलीभीत
गए
थे।
वहां
पर
प्रशासन
ने
एक
कार्यक्रम
के
लिए
वरुण
गांधी
को
न्योता
भी
भेजा।
वो
जिले
में
मौजूद
थे,
लेकिन
उन्होंने
सीएम
के
कार्यक्रम
में
हिस्सा
नहीं
लिया।
जिसके
बाद
से
कयास
लगाए
जा
रहे
थे
कि
वो
पार्टी
छोड़ेंगे
या
फिर
बीजेपी
उन्हें
निकाल
देगी।
हालांकि
अभी
तक
इस
पर
कोई
फैसला
नहीं
हुआ
है।

  • loading
    ओवैसी और अरशद मदनी के खिलाफ जमात उलेमा-ए-हिंद जारी करेगा फतवा, जानिए क्यों ?
  • loading
    प्रमोद तिवारी की “प्रेशर पॉलिटिक्स” के आगे झुक गया कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व ?, जानिए इसकी INSIDE STORY
  • loading
    यति नरसिंहानंद गाजियाबाद की SDM कोर्ट में होंगे पेश, भड़काऊ बयान को लेकर जारी हुआ था नोटिस
  • loading
    प्रयागराज हिंसा : मायावती ने बुलडोजर कार्रवाई को बताया अनुचित, बोलीं- बेगुनाह पिस रहे हैं, कोर्ट ले संज्ञान
  • loading
    Afreen Fatima : प्रयागराज हिंसा के मास्टरमाइंड जावेद की बेटी आफरीन फातिमा कौन हैं? हुए चौंकाने वाले खुलासे
  • loading
    प्रयागराज हिंसा के ‘मास्टरमाइंड’ जावेद के खिलाफ एक्शन पर भड़के ओवैसी, CM योगी को लेकर कही ये बड़ी बात
  • loading
    Weather: दिल्ली में आज भी चलेगी ‘लू’, यूपी में वक्त से पहले दस्तक दे सकता है मानसून, मेघालय में भूकंप के झटके
  • loading
    गाजियाबाद में 10 अगस्त तक लगी धारा 144, डीएम ने कहा- अफवाह फैलाने वालों पर नजर रखें
  • loading
    कौन हैं फतेहपुर की DM साहिबा अपूर्वा दुबे, जिनकी बीमार गाय की देखभाल में लगाई गई 7 डॉक्टरों की इमरजेंसी ड्यूटी
  • loading
    कौन है हिमांगी सखी, जिन्हें ज्ञानवापी में जलाभिषेक का ऐलान करने पर मिली टुकड़े-टुकड़े करने की धमकी
  • loading
    पुलिस सुरक्षा के बीच जावेद अहमद के घर पर चला PDA का बुलडोजर, बाहर निकाला गया सामान
  • loading
    यूपी हिंसा मामले में दर्ज हुई 13 FIR और 304 आरोपी अरेस्ट, सबसे ज्यादा प्रयागराज में हुई गिरफ्तारी

English summary

Varun Gandhi raised issue of unemployment by sharing Owaisi video

Story first published: Monday, June 13, 2022, 18:01 [IST]





Source link