वरुण धवन की ‘जुग जुग जियो’ ने दी यश स्टारर’केजीएफ 2′ को मात, जानें दोनों फिल्मों की IMDb रेटिंग

kgf chapter 2 imdb yash jugjugg jeeyo imdb varun dhawan 1656075919


JugJugg Jeeyo IMDb Rating : वरुण धवन (Varun Dhawan), कियारा आडवाणी (Kiara Advani), नीतू कपूर (Neetu Kapoor), अनिल कपूर (Anil kapoor) और मनीष पॉल (Manish Paul) स्टारर फिल्म जुग जुग जियो  (JugJugg Jeeyo) रिलीज हो गई है। फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है, वहीं सोशल मीडिया यूजर्स भी फिल्म को सपोर्ट कर रहे हैं। ट्रेड एनालिस्ट्स को उम्मीद है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर पाएगी वहीं दूसरी ओर फिल्म को पहले दिन तगड़ी IMDb रेटिंग मिली है। जुग जुग जियो की IMDb रेटिंग, यश (Yash) की केजीएफ चैप्टर 2 (KGF Chapter 2) से भी ज्यादा है।

क्या है जुग जुग जियो की IMDb रेटिंग

फिल्म आज (24 जून) ही रिलीज हुई है और कुछ ही घंटों में फिल्म ने IMDb पर अच्छी पकड़ बना ली है। फिल्म को पहले ही दिन यूजर्स रेटिंग के आधार पर 9.1 IMDb रेटिंग मिली है।बता दें कि करीब साढ़े चार हजार यूजर्स में से करीब 68% ने फिल्म को 10 रेटिंग, करीब 25% ने 9 रेटिंग और 5% ने एक रेटिंग दी है। फिल्म की 9.1 IMDb रेटिंग को लेकर वरुण धवन ने भी सोशल मीडिया पोस्ट किया है। एक ओर जहां जुग जुग जियो की रेटिंग 9.1 है तो दूसरी ओर यश की फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 की रेटिंग  8.5 है, जो पहले 9.7 रही थी। लेकिन खास बात ये है कि अक्सर शुरुआती दिनों में कम यूजर्स की वजह से फिल्मों की IMDb रेटिंग ज्यादा होती है, वहीं बढ़ते यूजर्स के साथ वो कम हो जाती है। उम्मीद की जा रही है कि फिलहाल तो जुग जुग जियो की रेटिंग केजीएफ 2 से ज्यादा है लेकिन जल्दी ही कम भी हो सकती है।

जुग जुग जियो का रिव्यू

अनिल कपूर, नीतू कपूर, कियारा आडवाणी, वरुण धवन, मनीष पॉल और प्राजक्ता कोहली स्टारर फिल्म जुग जुग जियो 24 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को सोशल मीडिया यूजर्स का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है, वहीं क्रिटिक्स से मिक्स रिव्यूज मिल हैं। पढ़िए ‘जुग जुग जियो’ का हिन्दुस्तान रिव्यू…

केआरके ने किया था ट्वीट

याद दिला दें कि केआरके ने ‘जुग जुग जियो’ को लेकर एक ट्वीट किया था। अपने ट्वीट में केआरके ने लिखा था, ‘आज पंजाबी फिल्म जुग जुग जियो की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है, और ये इतनी बुरी है कि फिल्म को शायद ओपनिंग डे में 2-3 करोड़ रुपये का कलेक्शन करेगी।’केआरके का ये ट्वीट तेजी से वायरल हुआ था और सोशल मीडिया यूजर्स इस पर मिक्स रिएक्शन दे रहे हैं। याद दिला दें कि इससे पहले भी केआरके ने ‘जुग जुग जियो’ को लेकर ट्वीट किए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जुग जुग जियो का बजट 75 करोड़ रुपये के करीब है।



Source link