Varanasi News: पैसेंजर्स के झगड़े में पायलट ने विमान उड़ाने से किया इनकार, 2 घंटे तक एयरपोर्ट पर परेशान रहे 200 यात्री

pic


अभिषेक कुमार झा, वाराणसी: इंडिगो एयरलाइंस के विमान में सीट को लेकर दो यात्रियों के बीच लंबी बहस चली जिसके चलते करीब 200 यात्री परेशान रहे। करीब दो घंटे तक विमान एयरपोर्ट पर खड़ा रहा। यात्रियों के झगड़े के बाद पायलट ने विमान उड़ाने से ही इनकार कर दिया । 24 अप्रैल को हुई इस घटना का खुलासा तब हुआ जब इस से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। अधिकारियों ने हंगामा कर रहे दोनों यात्रियों से लिखित में समझौता कराया। उसके बाद विमान ने आधी रात साढ़े बारह बजे मुंबई के लिए उड़ान भरी।

24 अप्रैल को रात 10:45 पर इंडिगो एयरलाइन्स का विमान 6E5362 करीब 200 यात्रियों को लेकर एयरपोर्ट पर खड़ा था। अचानक दो यात्रियों में सीट को लेकर बहस शुरू हो गयी। बहस करने वाले यात्रियों में एक महिला और दूसरा पुरुष था। बहस इतनी ज्यादा तेज हो गई कि क्रू मेंबर को बीच बचाव करने आना पड़ा, लेकिन दोनों यात्री किसी की बात सुनने को तैयार नही थे। इसी बीच पायलट भी वहां पहुंचा और उसने कहा कि वो विमान को टेक ऑफ नहीं करेगा। पायलट के फैसले का असर ये हुआ कि करीब पौने दो घंटे तक विमान एयरपोर्ट पर ही खड़ा रहा । जब अन्य यात्रियों ने इस बात का विरोध किया और हंगामा करना शुरू किया, तब क्रू मेंबर्स ने दोनों यात्रियों से लिखित माफीनामा लिखवा कर फ्लाइट को रवाना किया।

एयरपोर्ट ऑथिरिटी को पता ही नहीं घटना के बारे में
इंडिगो एयरलाइंस के इस गैरजिम्मेदाराना रवैये के बारे में जब एयरपोर्ट की महानिदेशक से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस तरह की किसी घटना की जानकारी नहीं है। महानिदेशक अर्यमा सान्याल ने बताया कि ऐसे मामलों में कहासुनी या मारपीट करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाती है लेकिन इस मामले में अब तक क्या किया है, इस बात की जानकारी नहीं है।



Source link