टैक्सी में यात्रा करते समय भी डाउनलोड कर सकते हैं वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट, इन शहरों में मिल रही है सुविधा

pic


नई दिल्ली: चीन समेत कुछ देशों में एक बार फिर से कोरोना के नए मामले (Corona New cases) आने लगे हैं। वहां कुछ शहरों में लॉकडाउन (Lockdown) भी लग गया है। इस को देखते हुए भारत में भी सतर्कता शुरू हो गई है। ऐसे में जगह जगह वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट (Vaccination Certificate) देखा जाने लगा है। अब हर जगह तो आप इसे फिजीकल ले नहीं जा सकते हैं, क्योंकि याद ही नहीं रहता है। ऐसे में आपको वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड करने का एक और विकल्प मिल गया है।

ऊबर से हुई है भागीदारी
गोआईबिबो के पूर्व सह-संस्थापकों द्वारा गठित कनेक्टेड हेल्थकेयर प्लेटफॉर्म एका केयर ने ऊबर के साथ भागीदारी की है। इसके तहत दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) और बेंगलुरु में हवाई अड्डों तक सफर करने वाले ऊबर के ग्राहक बड़ी आसानी से अपने कोविन वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड (Vaccine Certificate Download) करने में सक्षम हो पाएंगे।

कैसे होगा डाउनलोड
ऊबर के यात्रियों को सफर शुरू करने के दौरान पुश नोटिफिकेशन मिलेगा। इस नोटिफिकेशन को क्लिक करने पर यह ऐप ग्राहकों को ऊबर ऐप में ऊबर मैसेज तक पहुंचाएगा। ग्राहक जब मैसेज हब नोटिफिकेशन पर क्लिक करेंगे तो वे वैक्सीन सर्टिफिकेट खोलने/डाउनलोड करने के लिए एका केयर ऐप या व्हाट्सऐप नंबर तक पहुंच जाएंगे।

ग्राहकों को सुविधा
इस पहल के बारे में ऊबर इंडिया साउथ एशिया में बिजनेस डेवलपमेंट के निदेशक अभिषेक कुमार ने बताया, ‘एका केयर के साथ हमारी सहभागिता हमारे ग्राहकों को सफर के दौरान सुविधा तथा आराम देगी। दिल्ली और बेंगलुरु हवाई अड्डों तक सफर करने वाले ग्राहक अब कुछ ही सेकंड में अपने कोविन सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं और इसे वे हवाई अड्डे के अधिकारियों को हाथों-हाथ दिखा सकते हैं। इससे उनका समय भी बचेगा और उनकी यात्रा झंझट-मुक्त रहेगी।’

डिजिटली रहेगा सर्टिफिकेट
एका केयर के संस्थापक और सीओओ दीपक तुली ने कहा, ‘इस महामारी से लड़ने के लिए ऊबर के साथ भागीदारी करने को लेकर हमें खुशी है। कोविन सर्टिफिकेट अब हमारी यात्रा का हिस्सा बन गया है और इस भागीदारी से हम ऊबर के ग्राहकों को सुविधाएं देने के लिए प्रयासरत हैं। दिल्ली—एनसीआर और बेंगलुरु हवाई अड्डों तक सफर करने वाले ग्राहक अब अपने डिजिटल कोविन सर्टिफिकेट साथ रखते हुए संबंधित प्राधिकरणों को निर्बाध और सुरक्षित तरीके से दिखा सकते हैं।’

दिसंबर 2020 में बना है एका केयर
एका केयर की स्थापना भारत में एक कनेक्टेड हेल्थकेयर परिवेश बनाने के दृष्टिकोण के साथ विकल्प साहनी और दीपक तुली द्वारा दिसंबर 2020 में की गई। इससे पहले विकल्प और दीपक सफलतापूर्वक ट्रैवल बुकिंग प्लेटफॉर्म गोआईबिबो बना चुके हैं। एका केयर से पहले विकल्प आरोग्य सेतु के वॉलेंटियर आर्किटेक्ट रह चुके हैं जबकि दीपक मेकमाईट्रिप के साथ काम कर चुके हैं। फ्लिपकार्ट, मसीमो, फिलिप्स, गोआईबिबो जैसी प्रमुख टेक कंपनियों के प्रोफेशनल्स भी बेहतर स्वास्थ्य परिणाम देने के लिए इस मुहिम में दोनों होनहार शख्सियतों के साथ जुड़े हैं।



Source link