Beauty Tools:अपने चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए इस्तेमाल करें ये ब्यूटी टूल्स

8da3d6104973318fddeec994f566dd8d original


Beauty Tools: स्किन की देखभाल करने के लिए ब्यूटी प्रोडक्ट्स की ही नहीं बल्कि ब्यूटी टूल्स की भी जरूरत होती है. चेहरे के लिए अलग-अलग तरह के ब्यूटी टूल्स मार्केट में मौजूद हैं.आप इनके इस्तेमाल से अपने चेहरे को कई फायदे भी दे सकती हैं.इसके लिए आपको अपनी स्किन केयर रूटीन में इन ब्यूटी टिप्स को शामिल करना होगा. चलिए हम यहां आपको ग्लोइंग स्किन के लिए बेस्ट ब्यूटी टूल्स के बारे में बताने जा रहे हैं.

लाइम्स सक्शन हेड स्किन क्लीनर- यह चेहरे की इफेक्टिव रूप से सफाई करता है और आप के चेहरे में मौजूद ब्लैकहेड्स को भी हटाता है. अगर आप कम मेहनत में रेडियंस स्किन पाना चाहती है तो इसके लिए आप इससे ब्यूटी टूल को इस्तेमाल कर सकती हैं.आप इस लाइम्स सक्शन हेड स्किन क्लीनर को ऑनलाइन भी खरीद सकती है या फिर कॉस्मेटिक की दुकान में भी यह आपको मिल जाएगा.अगर आप  एक्सपेरिमेंट करना चाहती है तो आपको इस ब्यूटी टूल को ज़रूर ट्राई करना  चाहिए.

 फेशियल क्लींजिंग ब्रश –अपनी स्किन को चमकदार बनाने के लिए आप  इसका इस्तेमाल कर सकती हैं. इस ब्यूटी प्रोडक्ट की खासियत यह है कि आप इस ब्रश का इस्तेमाल किसी भी स्किन टाइप पर कर सकती हैं.साथ ही साथ इस ब्रश को खासतौर पर सिलिकॉन से बनाया गया होता है.फेशियल क्लींजिंग ब्रश यूएसबी रिचार्जेबल होता है.इसके लिए सबसे पहले आप ब्रश को गीला कर लें और इससे अपने चेहरे पर सर्कुलर मोशन में घुमाएं .अपने चेहरे को धो लें, इससे आपके चेहरा चमक उठेगा.

 जुरेनी आइस रोलर- जिस तरह से आप अपने चेहरे पर बर्फ का इस्तेमाल करती है उसी तरीके से आप इस रोलर का भी इस्तेमाल कर सकती है. इसमें कूल ब्लेड्स होते हैं जिनके इस्तेमाल से आपके चेहरे पर मौजूद सूजन और झुर्रियां कम हो जाती है.आपको इस रोलर को अपनी स्किनकेयर रूटीन का हिस्सा बनाना चाहिए. इससे आप घर बैठे कोल्ड मसाज थेरेपी का भी आनंद ले सकती हैं.आइस रोलर आपके  चेहरे के पोर्स को श्रिंक करता है जिससे की आपकी स्किन स्मूथ और क्लियर हो जाती है.

टी शेप ब्रास- आप इस ब्यूटी टूल  का इस्तेमाल अपने चेहरे को ग्लोइंग बनाने में कर सकते हैं.इस ब्रास हेड ट्रीटमेंट से आपके चेहरे की  मांसपेशियों को आराम मिलता है.इसलिए आप इस ब्यूटी टूल  को अपनी डेली स्किन केयर रूटीन में शामिल कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें

Weight Loss Tips: वजन कम करने के लिए करें दही और अलसी के बीज का सेवन, कुछ ही दिनों में दिखेगा फर्क

Health Care Tips: इन चीजों का सेवन सर्दी- जुकाम में होता है नुकसानदायक

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

 


Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link