नींबू से करें डैंड्रफ की समस्या दूर, इन तरीकों से करें इस्तेमाल

f2deae188d3c5f18fb2696c9c339af011664450926537429 original



<p style="text-align: justify;"><strong>Health Tips: </strong><span style="font-weight: 400;">सर्दी के सीजन में स्कैल्प काफी ज्यादा हो जाता है, जिसकी वजह से डैंड्रफ की समस्या बढ़ जाती है. अगर आप भी डैंड्रफ की परेशानी से जूझ रहे हैं तो नींबू का रस आपके लिए काफी असरदार हो सकता है. नींबू के रस में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-संक्रमण गुण डैंड्रफ को कम करने में असरदार साबित हो सकता है. इसके अलावा यह बालों की खुजली को भी कम करने में आपकी मदद कर सकता है. आज हम इस लेख में नींबू से डैंड्रफ की समस्या कम करने के उपाय के बारे में जानेंगे.&nbsp;</span></p>
<p style="text-align: justify;"><strong>डैंड्रफ हटाने के लिए कैसे इस्तेमाल करें नींबू</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong>नारियल तेल और नींबू&nbsp;</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><span style="font-weight: 400;">डैंड्रफ की परेशानी को दूर करने के लिए नींबू और नारियल का तेल काफी प्रभावी हो सकता है. इसका इस्तेमाल करने के लिए कटोरी में 2 चम्मच नारियल का तेल लें. इसमें नींबू का रस मिक्स करें. अब इसे कॉटन बॉल की मदद से अपने स्कैल्प पर लगाएं. इसके बाद करीब 1 घंटे के लिए इसे लगा हुआ रहने दें. बाद में माइल्ड शैंपू से अपने बालों को धो लें. इससे डैंड्रफ की समस्या दूर की जा सकती है.&nbsp;</span></p>
<p style="text-align: justify;"><strong>एलोवेरा जेल और नींबू</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><span style="font-weight: 400;">स्कैल्प से डैंड्रफ को कम करने के लिए एलोवेरा जेल और नींबू के रस का इस्तेमाल करें. इसका इस्तेमाल करने के लिए 2 से 3 चम्मच एलोवेरा जेल लें. इसमें नींबू का रस मिक्स करें. इसके बाद इसे अपने स्कैल्प पर लगाएं. करीब 15 मिनट बाद बालों को धो लें. इससे डैंड्रफ की समस्या दूर की जा सकती है.&nbsp;</span></p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ऑलिव ऑयल और नींबू का रस</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><span style="font-weight: 400;">डैंड्रफ की परेशानी को दूर करने के लिए ऑलिव ऑयल और नींबू का रस इस्तेमाल करें. इससे कुछ ही दिनों में आपको रिजल्ट मिलेगा. इसका प्रयोग करने के लिए 1 चम्मच ऑलिव ऑयल में 1 चम्मच नींबू का रस मिक्स करें. इसके बाद इसे स्कैल्प पर लगाकर कुछ समय के लिए छोड़ दें. इसके बाद बालों को शैंपू से धो लें. इससे डैंड्रफ की परेशानी दूर होगी.</span></p>
<div dir="auto" style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-&nbsp;</strong></div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;"><strong><a title="Chilgoza Health Benefits: चिलगोजा के सामने काजू बादाम भी फेल, खाते ही कमजोरी हो जाएगी दूर" href="https://www.abplive.com/lifestyle/chilgoza-health-benefits-use-price-pine-nuts-seeds-for-weakness-2226661" target="null">Chilgoza Health Benefits: चिलगोजा के सामने काजू बादाम भी फेल, खाते ही कमजोरी हो जाएगी दूर</a></strong></div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;"><strong><a title="ऑयली स्किन और पिंपल्स की समस्या को दूर भगाने का आसान उपाय, रोज लगाएं ये होममेड स्क्रब" href="https://www.abplive.com/lifestyle/acne-pimples-oily-skin-face-scrub-homemade-face-scrub-for-glowing-skin-2226636" target="null">ऑयली स्किन और पिंपल्स की समस्या को दूर भगाने का आसान उपाय, रोज लगाएं ये होममेड स्क्रब</a></strong></div>



Source link