जॉर्ज फ्लॉयड हत्याकांड में अमेरिकी पुलिस अधिकारी को 21 साल की सजा

george floyd2 1591065884 1618973434 1657240612



वॉशिंगटन, 08 जुलाई। अमेरिका के पूर्व पुलिस अधिकारी डेरेक चोविन को अफ्रीकी अमेरिकी जॉर्ज फ्लॉयद की मौत के मामले में 21 साल की सजा सुनाई गई है। बता दें कि चोविन पहले से ही 22 साल की सजा भुगत रहे हैं। उनके ऊपर मई 2020 में हत्या का केस है। इस हत्याकांड ने पूरे अमेरिका को हिलाकर रख दिया था। जिसके बाद पूरे देश में इसको लेकर विरोध प्रदर्शन हुआ था। जिस तरह से पुलिस का नस्लवादी और बर्बर चेहरा लोगों के सामने आया था उसके खिलाफ पूरे अमेरिका में विरोध हुआ था। अमेरिकी न्याय विभाग की ओर से कहा गया कि आज जस्टिट डिपार्टमेंट ऐलान करता है कि पूर्वो पुलिस अधिकारी डेरे चोविन को 22 महीने की सजा सुनाई जाती, यह सजा पहले से उनकी सजा में जोड़ी जाएगी, जिसके लिए पहले से ही व जेल में हैं। चोविन पर जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या के अलावा 14 साल के बच्चे की हत्या के मामले से पहले ही जेल में हैं।



Source link