Ukraine War Update: यूक्रेन के बंदरगाह शहर मिकोलैव, खारकीव में रूस ने की गोलाबारी

Russia Ukraine Crisis


कीव: रूस और यूक्रेन के बीच पिछले छह महीने से ज्यादा समय से युद्ध चल रहा है. हालात अभी भी संकटग्रस्त बने हुए हैं. दोनों ही देश झुकने को तैयार नहीं है. इस बीच रूस ने रविवार को यूक्रेन के बंदरगाह शहर मिकोलैव (Mykolaiv) और देश के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव (Kharkiv) पर जमकर गोलीबारी की. मिकोलैव के मेयर ओलेक्सांद्र सेंकोविच ने रविवार को बताया कि युद्ध के दौरान कई सप्ताह से शहर और उसके आस-पास के क्षेत्रों को निशाना बनाया जा रहा है.

गवर्नर वितालिय किम ने बताया कि शनिवार को क्षेत्र में रॉकेट हमले में एक बच्चे की मौत हो गई और पांच अन्य लोग घायल हो गए. सेंकोविच ने यह नहीं बताया कि रातभर चले हमले में कोई हताहत हुआ या नहीं.

लकड़ी के रेस्तरां में लगी आग
इस बीच, क्षेत्र की आपातकालीन सेवा ने बताया कि खारकीव में रूसी गोलाबारी में लकड़ी के एक बड़े रेस्तरां परिसर में आग लग गई. गर्वनर ओलेह सिनीहुबोव ने बताया कि इस गोलाबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए. पूर्वी दोनेत्स्क क्षेत्र के गवर्नर पावलो किरिलेंको ने बताया कि शनिवार को गोलाबारी में चार लोग मारे गए.

संयुक्त राष्ट्र की परमाणु निगरानी संस्था के प्रमुख ने शनिवार को बताया कि यूक्रेन में रूस के कब्जे वाले जपोरिज्जिया परमाणु संयंत्र में अंतिम बाहरी बिजली लाइन कट गई है, लेकिन क्षेत्र में निरंतर गोलाबारी के बीच एक आरक्षित लाइन के माध्यम से विद्युत संचालन हो रहा है.

Tags: Russia ukraine war, World news in hindi



Source link