Ukraine War: यूक्रेनी सेना में भर्ती हुए दुनिया के सबसे खतरनाक स्नाइपर, ISIS को दे चुके मात

Snipers


कीव. रूस और यूक्रेन की जंग (Russia-Ukraine War News) 15 दिन से चल रही है. यूक्रेन की हालात लगातार खराब होती जा रही है. उसके कई शहर तबाह हो गए हैं. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलडोमिर जेलेंस्की ने अपने नागरिकों के साथ-साथ विदेशियों से भी सेना में शामिल होने की अपील की है. इसके बाद दुनिया का सबसे खतरनाक स्नाइपर (Elite Canadian) इस युद्ध में यूक्रेन का साथ देने के लिए आया है. यह रूसी सेना के लिए एक बुरी खबर साबित हो सकती है, क्योंकि स्नाइपर ने पुतिन के सैनिकों को चुन-चुनकर मारने की कसम खाई है.

कनाडा में रहने वाले इस स्नाइपर की पहचान उजागर नहीं की गई है. उसे निकनेम वाली के नाम से जाना जाता है. न्यूयॉर्क पोस्ट की खबर के मुताबिक मीडिया से बात करते हुए वाली ने कहा, ‘मेरे दोस्त ने मुझे बताया कि उन्हें (यूक्रेन) एक स्नाइपर की जरूरत है. यह मेरे लिए ऐसा था जैसे किसी फायर ब्रिगेड कर्मी को पता चले कि आग लगी है. इसके तुरंत बाद ही मैंने यूक्रेन की मदद करने का फैसला कर लिया. ये बिल्कुल सीधी बात है.’ इस स्नाइपर ने सीरिया में कुर्द की तरफ से आईएसआईएस के खिलाफ लड़ाई में हिस्सा लिया था.

Opinion: PM मोदी ने दुनिया को दिखाई देश की ताकत, यूक्रेन से भारतीयों को लाए वापस

वाली कहते हैं, “मैं उनकी मदद करना चाहता हूं. मुझे मदद करनी है, क्योंकि यहां रूस के सैनिक बमबारी कर रहे हैं. रूस की सेना इसलिए बमबारी कर रही है, क्योंकि यूक्रेन के लोग यूरोपीय होना चाहते हैं, रूसी नहीं.’

स्नाइपर अपनी पत्नी और बच्चे को पीछे छोड़कर जंग में शामिल होने के लिए कीव पहुंच चुके हैं. उन्होंने कहा, ‘जब मैं तबाही की तस्वीरें देखता हूं, मुझे लगता है कि मेरा बेटा खतरे में है. मैं मानवीय कारणों से यहां आया हूं.’ उन्होंने बताया, ‘जैसे ही मैं कनाडा के तीन अन्य पूर्वी सैनिकों के साथ यूक्रेन की सीमा पर पहुंचा, लोगों ने जबरदस्त स्वागत किया. नागरिकों ने झंडे दिखाए, तस्वीरें खींची, हाथ मिलाया और गले मिले. वे हमें देखकर बेहद खुश थे. ऐसा लग रहा था जैसे हम बहुत पुराने दोस्त हैं.’

बता दें कि राष्ट्रपति जेलेंस्की ने शनिवार को कहा, ‘जो भी विदेशी नागरिक रूस के खिलाफ प्रतिरोध में शामिल होना चाहते हैं और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा करना चाहते हैं, यूक्रेन सरकार उनका स्वागत करती है. हमारे क्षेत्र में आएं और हमारी सेना में भर्ती हों.’

Russia-Ukraine War: यूक्रेन में भारतीयों का संकटमोचक बना ऑपरेशन गंगा अंतिम दौर में, गुरुवार को आखिरी उड़ान

स्नाइपर किसे कहते हैं?
किसी भी सेना या मिलिट्री के सबसे घातक सैनिक या जवान को स्नाइपर कहते हैं. स्नाइपर मीलों दूर छिपकर अपने राइफल से दुश्मनों पर वार करते हैं. स्नाइपर की कामयाबी उसके साथी यानी स्पॉटर का बहुत योगदान होता है. स्पॉटर का काम निशाना लगाने से पहले स्नाइपर को मौजूदा परिस्थितियों से वाकिफ कराना होता है. मतलब टारगेट कहां है और उसके आसपास की परिस्थितियां कैसी है. किसी भी सेना में स्नाइपर की बहुत बड़ी भूमिका होती है, क्योंकि स्नाइपर अपनी एक गोली से जंग का पूरा नतीजा बदल सकता है.

Tags: Russia, Russia ukraine war



Source link