रूसी विद्रोहियों के ठिकाने पर यूक्रेन ने किया जोरदार हमला, 200 रूसी टैंक यूक्रेन की तरफ निकले, खतरनाक हालात

whatsappimage2022 02 20at1 56 54pm 1645351241


रूस समर्थित विद्रोहियों के ठिकाने पर हमला

रूस समर्थित विद्रोहियों के ठिकाने पर हमला

रूसी न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, यक्रेन के सैनिकों ने रूस समर्थित विद्रोहियों के ठिकानों पर हमला करने की कोशिश की है और इस हमले में पांच इमारतें पूरी तरह से ध्वस्त हो गये हैं और कई नागरिकों के मारे जाने की खबर है। इस बीच, डोनेट्स्क पीपुल्स रिपब्लिक ने यूक्रेनी बलों पर महत्वपूर्ण नागरिक ठिकावों पर गोलीबारी का आरोप लगाया है। भारतीय सचाचार एजेंसी एएनआई ने रूसी समाचार एजेंसी स्पुतनिक की रिपोर्ट के हवाले से खबर दी है कि, डोनेट्स्क पीपुल्स रिपब्लिक ने पिछले 24 घंटों में यूक्रेनी सेना पर 82 बार संघर्ष विराम उल्लंघन का आरोप लगाया है।

शरणार्थियों को शरण दे रहा रूस

शरणार्थियों को शरण दे रहा रूस

वहीं, एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार को रूस में रोस्तोव क्षेत्र में पूर्वी यूक्रेन के डोनबास क्षेत्र के शरणार्थियों को देश में शरण देने के लिए 15 सीमाओं को खोल दिए हैं। बाद में उसी दिन, रूसी समर्थक अलगाववादी डीपीआर के प्रमुख डेनिस पुशिलिन ने घोषणा की है, कि उन्होंने अपने सैनिकों को एक जगह जुटने के लिए बुलाया है। आपको बता दें कि, हालिया तनाव पिछले एक साल से रूस द्वारा यूक्रेन के डोनबास क्षेत्र से लेकर उत्तर में बेलारूस और दक्षिण में क्रीमिया की सीमा पर लगभग एक से डेढ़ लाख सैनिकों को जमा करने का परिणाम है, जिसकी शुरूआत पिछले साल ही हो गई थी। हालांकि, रूस का दावा है कि, सेना की वृद्धि हमेशा सैन्य अभ्यास के लिए रही है और यह यूक्रेन या किसी अन्य देश के लिए कोई खतरा नहीं है, लेकिन स्थिति काफी खराब हो चुकी है।

सीमा की तरफ बढ़े 200 रूसी टैंक

सीमा की तरफ बढ़े 200 रूसी टैंक

वहीं, पूर्वी यूक्रेन में, जिस जगह पर यूक्रेन की सेना और रूस समर्थित विद्रोहियों के बीच झड़प हो रही है, उस क्षेत्र तक पहुंचने के लिए रूस की तरफ से 200 टैंक रवाना हो गये हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, रूस के ये 200 टैंक यूक्रेन की सीमा से सिर्फ 5 किलोमीटर अंदर हैं और इनके पास भारी संख्या में रॉकेट लॉन्चर मौजूद हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार को पूर्वी यूक्रेन में विद्रोहियों के इलाकों में तोपों से गोले दागे गये हैं और स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने एक आपातकालीन बैठक भी बुलाई है।

सोशल मीडिया पर शेयर हो रहे वीडियो

वहीं, सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो शेयर हो रहे हैं, जिसमें दिख रहा है कि रूसी टैंक यूक्रेन की सीमा की तरफ बढ़ रहे हैं और अब इस बात की पूरी संभावना बनने लगी है, कि रूस और यूक्रेन के बीच जंग किसी भी वक्त हो सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, डोनेट्स्क पीपुल्स रिपब्लिक इलाके में कम से कम 10 से ज्यादा धमाकों की आवाज सुनी गई है औक डोनेट्स्क इलाके में अब तक कुल मिलाकर 591 सीजफायर उल्लंघन और 553 विस्फोट हो चुके हैं।

घबराए हुए हैं यूक्रेनी राष्ट्रपति?

घबराए हुए हैं यूक्रेनी राष्ट्रपति?

वहीं, यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की रूसी आक्रमण की आशंका को देखते हुए बुरी तरह से घबरा गये हैं और उन्होंने जर्मनी के म्यूनिख में यूरोपीयन सिक्योरिटी की बैठक के दौरान पश्चिमी देशों के नेताओं से यूक्रेन की सुरक्षा की गारंटी मांगी है। दूसरी तरफ यूक्रेन के राष्ट्रपति ने रूसी राष्ट्रपति को शांतिपूर्वक बातचीत करने का भी आमंत्रण दिया है। लेकिन इन सबको धता बताते हुए रूसी राष्ट्रपति ने ताबड़तोड़ मिसाइलों का परीक्षण कर डाला। रूसी राष्ट्रपति ने परमाणु-सक्षम मिसाइलों के परीक्षण की अध्यक्षता भी की है और रूस का कहना है कि यूक्रेन के आसपास सैन्य अभ्यास से ज्यादा कुछ नहीं है और रूस पहले आक्रमण नहीं करेगा।

क्या कहते हैं चश्मदीद?

क्या कहते हैं चश्मदीद?

न्यूयॉर्क टाइम्स के पत्रकारों ने दावा किया है कि, घटनास्थल पर अलगाववादियों की ओर से गोलाबारी उन्होंने देखी है, लेकिन यूक्रेनी बलों की ओर से कोई जवाबी गोलीबारी नहीं देखी, हालांकि अलगाववादी क्षेत्रों के निवासियों ने कहा कि दोनों तरफ से गोलाबारी हुई है। नाद्या लापीगिना, जो पूर्वी यूक्रेन में रहती है, उन्होंने कहा कि, ‘मेरा एक छोटा बच्चा है और लुहान्स्क में जहां वो रहती हैं, वो पूरा इलाका तोप के गोलों के गिरने की वजह से तबाह हो चुका है और मोर्टार की आग में घर जल चुके हैं।” उन्होंने कहा कि, “आपको पता नहीं है कि उसे गोलाबारी से छिपाना कितना डरावना है।”





Source link