Ukraine crisis: युद्ध के 18वें दिन रूस ने बदल दी बाजी, संकट में कीव, पुतिन के आगे जेलेंस्की ने डाले हथियार?

untitleddesign5 1647146093


कैमिकल हथियार इस्तेमाल करेगा रूस- नाटो

कैमिकल
हथियार
इस्तेमाल
करेगा
रूस-
नाटो

यूक्रेन
में
भीषण
जंग
के
बीच
नाटो
महासचिव
जेन्स
स्टोलटेनबर्ग
का
कहना
है
कि,
यूक्रेन
पर
आक्रमण
के
बाद
रूस
रासायनिक
हथियारों
का
इस्तेमाल
कर
सकता
है
और
इस
तरह
का
कदम
युद्ध
अपराध
होगा।
जर्मन
अखबार
वेल्ट
एम
सोनटैग
में
एक
साक्षात्कार
में
जेन्स
स्टोलटेनबर्ग
ने
कैमिकल
हथियारों
को
लेकर
रूस
को
भारी
चेतावनी
दी
है।
उन्होंने
कहा
कि,
”हाल
के
दिनों
में,
हमने
रासायनिक
और
जैविक
हथियार
प्रयोगशालाओं
के
बारे
में
बेतुके
(रूस
के)
दावे
सुने
हैं
और
क्रेमलिन
झूठे
बहाने
का
आविष्कार
कर
रहा
था
जिसे
उचित
नहीं
ठहराया
जा
सकता।”
उन्होंने
कहा
कि,
“अब
जबकि
ये
झूठे
दावे
किए
गए
हैं,
हमें
सतर्क
रहना
चाहिए
क्योंकि
यह
संभव
है
कि
रूस
खुद
झूठ
के
इस
गढ़
के
तहत
रासायनिक
हथियारों
के
संचालन
की
योजना
बना
सकता
है।
यह
एक
युद्ध
अपराध
होगा”।

यूक्रेन को तोड़ रहा है रूस- जेलेंस्की

यूक्रेन
को
तोड़
रहा
है
रूस-
जेलेंस्की

यूक्रेन
के
राष्ट्रपति
वलोडिमिर
जेलेंस्की
ने
चेतावनी
देते
हुए
कहा
है
कि,
यूक्रेन
के
हिस्से
को
काटकर
रूस
‘छद्म
गणराज्य’
बनाने
की
कोशिश
कर
रहा
है।
यूक्रेनी
राष्ट्रपति
ने
देर
रात
अपने
संबोधवन
में
कहा,
कि
उन्हें
पता
है
कि,
रूस
का
मकसद
कीव
पर
कब्जा
करना
है
और
रूस
अब
कीव
पर
कब्जा
करके
रहेगा।
जेलेंस्की
ने
खेरसॉन
क्षेत्र
का
भी
जिक्र
किया,
जहां
पर
रूसी
सेना
ने
कब्जा
कर
लिया
है
और
चेतावनी
दी
है,
कि
डोनेट्स्क
और
लुहान्स
की
तरफ
खेरसॉन
को
भी
यूक्रेन
से
काटकर
अलग
‘छद्म
गणराज्य’
बनाया
जा
सकता
है।
आपको
बता
दें
कि,
2014
में
रूस
ने
यूक्रेन
से
क्रीमिया
छीन
लिया
था
और
उसके
बाद
ही
डोनेट्स्क
और
लुहान्स
में
रूस
समर्थित
अलगाववादियों
ने
लड़ना
शुरू
किया
था,
जिसे
2022
के
हमले
में
रूस
ने
अलग
‘गणराज्य’
घोषित
कर
दिया
है।

मारियुपोल में रूस का भीषण हमला

मारियुपोल
में
रूस
का
भीषण
हमला

यूक्रेनी
सरकार
के
मुताबिक,
रूस
की
सेना
ने
मारियुपोल
शहर
पर
पूरी
तरह
से
कब्जा
करने
के
लिए
भीषण
बमबारी
की
है
और
रूस
की
घेराबंदी
की
वजह
से
कम
से
कम
1500
से
ज्यादा
लोग
मारे
गये
हैं
और
रूसी
सेना
ने
मृतकों
के
शवों
को
अंतिम
संस्कार
करने
से
भी
रोकने
की
कोशिश
की
है।
वहीं,
मारियुपोल
के
मेयर
ने
कहा
है
कि,
अभी
भी
शहर
में
4
लाख
30
हजार
लोग
फंसे
हुए
हैं,
जिनके
पास
ना
खाने
को
खाना
है,
ना
पानी
है
और
ना
ही
बीमार
लोगों
के
पास
जरूरी
दवाइयां।
मेयर
ने
कहा
है
कि,
रूसी
सेना
लोगों
को
बाहर
निकलने
से
रोक
रही
है।
वहीं,
राष्ट्रपति
जेलेंस्की
ने
कहा
कि,
‘वे
इस
पर
(मारियुपोल)
24
घंटे
बमबारी
कर
रहे
हैं,
मिसाइलें
दाग
रहे
हैं।
यह
नफरत
है।
वे
बच्चों
को
मारते
हैं।

मेलिटोपोल में रूस ने नियुक्त किया नया मेयर

मेलिटोपोल
में
रूस
ने
नियुक्त
किया
नया
मेयर

अमेरिकी
मीडिया
सीएनएन
ने,
ज़ापोरोज़े
क्षेत्रीय
प्रशासन
के
हवाले
से
रिपोर्ट
दी
है
कि,
शुक्रवार
को
निर्वाचित
मेयर
के
अपहरण
के
बाद,
यूक्रेनी
शहर
मेलिटोपोल
में
एक
नया
मेयर
स्थापित
किया
गया
है,
जो
रूसी
सैन्य
नियंत्रण
में
है।
आपको
बता
दें
कि,
मेलिटोपोल
नें
अपना
मेयर
बनाना
रूस
की
बड़ी
रणनीति
का
हिस्सा
है।
मेलिटोपोल
दक्षिणी
यूक्रेन
का
एक
शहर
है,
जो
मारियुपोल
और
अब
रूस
के
कब्जे
वाले
खेरसॉन
शहर
के
बीच
स्थित
है।
रूसी
सेना
ने
आक्रमण
की
शुरुआत
के
दिनों
में
ही
मेलिटोपोल
पर
कब्जा
कर
लिया
था,
लेकिन
शहर
में
छिटपुट
विरोध
प्रदर्शन
हुए
हैं।
शुक्रवार
को,
मेलिटोपोल
के
मेयर,
इवान
फेडोरोव
को
वीडियो
में
हथियारबंद
लोगों
द्वारा
शहर
की
एक
सरकारी
इमारत
से
दूर
ले
जाते
हुए
देखा
गया
था
और
यूक्रेनी
राष्ट्रपति
ने
कहा
है
कि,
मेयर
को
रूसी
सेना
ने
अगवा
कर
लिया
है।

कीव के चारों तरफ घेराबंदी

कीव
के
चारों
तरफ
घेराबंदी

ब्रिटेन
के
रक्षा
मंत्रालय
ने
शनिवार
को
अपने
नवीनतम
खुफिया
आकलन
में
कहा
कि
अधिकांश
रूसी
जमीनी
बल
वर्तमान
में
यूक्रेनी
राजधानी
के
केंद्र
से
लगभग
15.5
मील
की
दूरी
पर
हैं
और
रूसी
सेना
ने
पूरी
तरह
से
कीव
को
चारों
तरफ
से
घेर
लिया
है।
कीव
के
पड़ोसी
शहर
मारियुपोल
में
गैस
स्टेशनों
को
बुरी
तरह
से
नुकसान
पहुंचा
है।
शनिवार
को
राजधानी
कीव
में
कई
धमाकों
की
आवाजें
सुनाई
दी
हैं
और
नागरिक
संरचनाओं
पर
रूसी
हमले
जारी
हैं।
वहीं,
उत्तरी
शहर
चेर्निहाइव
में
एक
ऐतिहासिक
होटल
और
एक
बिजली
स्टेशन
को
रूसी
हमले
में
पूरी
तरह
से
बर्बाद
कर
दिया
गया।

अब तक 79 बच्चों की मौत

अब
तक
79
बच्चों
की
मौत

यूक्रेन
युद्ध
में
अभी
तक
79
बच्चों
की
मौत
हुई
है
और
100
से
ज्यादा
बच्चे
अभी
तक
घायल
हुए
हैं।
वहीं,
यूक्रेन
में
कार्यरत
मानवाधिकार
समूहों
का
कहना
है
कि,
युद्ध
में
अभी
तक
1500
से
ज्यादा
आम
नागरिक
मारे
गये
हैं।
वहीं,
यूक्रेनी
सीमा
पार
करने
वाले
शरणार्थियों
की
दर
धीमी
हो
गई
है,
लेकिन
पड़ोसी
देश
अभी
भी
अनुमानित
तौर
पर
करीब
26
लाख
शरणार्थियों
को
आश्रय
देने
से
लेकर
उनके
लिए
जरूरी
व्यवस्थाएं
करने
में
संघर्ष
कर
रहे
हैं।
वहीं,
ह्यूमन
कॉरिडोर
के
जरिए
करीब
13000
शरणार्थियों
को
और
बाहर
निकाला
गया
है।

हर यूक्रेनी शहर में बज रहे सायरन

हर
यूक्रेनी
शहर
में
बज
रहे
सायरन

यूक्रेन
युद्ध
को
अब
रूस
जल्द
से
जल्द
खत्म
करना
चाह
रहा
है,
लिहाजा
आशंका
जताई
जा
रही
है,
कि
रूस
की
सेना
अब
भयानक
हमले
करने
वाली
है।
लिहाजा,
करीब
करीब
पूरे
यूक्रेन
में
लगातार
सायरन
बजाए
जा
रहे
है।
हवाई
हमलों
की
आशंका
के
बीच
लगातार
एयर
रेड
सायरन
बज
रहे
हैं।
यूक्रेन
के
कई
शहर,
जैसे
उमान,
खारकीव,
क्रामटोर्स्क,
स्लोवियनस्क,
विन्नित्सिया,
पोल्टावा,
कीव,
जाइटॉमिर,
लवीव,
ओडेसा,
वोलिन,
जापोरिज्या,
इजमेल,
किलिया,
युजने,
चेन्रोमोस्क
समेत
दर्जनों
और
शहरों
में
लगातार
एयर
रेड
सायरन
बज
रहे
हैं
और
लोगों
से
फौरन
बंकरों
में
जाने
के
लिए
कहा
जा
रहा
है।

इजरायल में बातचीत का ऑफर

इजरायल
में
बातचीत
का
ऑफर

इस
बीच
यूक्रेन
के
राष्ट्रपति
जेलेंस्की
इजरायल
की
मध्यस्थता
में
शांति
वार्ता
करने
के
लिए
तैयार
हैं
और
उन्होंने
कहा
कि,
वो
रूसी
राष्ट्रपति
व्लादिमीर
पुतिन
से
इजरायल
के
येरूसलम
शहर
में
बातचीत
करने
के
लिए
तैयार
हैं।
लेकिन,
यूक्रेनी
राष्ट्रपति
ने
किसी
भी
बातचीत
से
पहले
‘सीजफायर’
की
शर्त
भी
रख
दी
है।
इजरायली
अखबार
येरूसमल
पोस्ट
की
रिपोर्ट
के
मुताबिक,
यूक्रेनी
राष्ट्रपति
जेलेंस्की
ने
इजरायली
प्रधानमंत्री
नेफ्ताली
बेनेट
से
कहा
कि,
वह
येरूसलम
में
पुतिन
से
मुलाकात
और
शांति
पर
बात
करने
के
लिए
तैयार
हैं।
आपको
बता
दें
कि,
पिछले
हफ्ते
इजरायली
प्रधानमंत्री
ने
मॉस्को
का
दौरा
कर
रूसी
राष्ट्रपति
से
मुलाकात
की
थी,
वहीं,
नेफ्ताली
बेनेट
ने
यूक्रेनी
राष्ट्रपति
से
टेलीफोन
पर
बात
की
थी।



Source link