लता जी के निधन पर बोले उदित नारायण, वो देवी सरस्वती का अवतार थीं, इंडस्ट्री में दूसरी लता नहीं होगी

uditnarayanandlatamangeshkar 1644143348


Entertainment

oi-Kapil Tiwari

|

Google Oneindia News
loading

मुंबई, फरवरी 06। प्रसिद्ध गायिका लता मंगेशकर के निधन के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर है। म्यूजिक इंडस्ट्री की तमाम दिग्गज हस्तियों ने लता दीदी के निधन पर दुख प्रकट किया है। इस बीच इंडस्ट्री के एक और दिग्गज गायक उदित नारायण लता जी को श्रद्धांजलि देते हुए भावुक हो गए। उन्होंने कहा है कि ये घटना उनके लिए एक अपूर्णीय क्षति है, जिसकी कभी भरपाई नहीं हो सकेगी और इंडस्ट्री में दूसरी लता मंगेशकर पैदा नहीं होगी।

देवी सरस्वती का स्वरूप थी लता मंगेशकर- उदित नारायण

देवी सरस्वती का स्वरूप थी लता मंगेशकर- उदित नारायण

उदित नारायण ने कहा है कि आज जो खबर सुबह-सुबह मिली, उससे अधिक दुखद खबर और कोई नहीं हो सकती, लता जी देवी सरस्वती का अवतार रही हैं, इसलिए कोई और दूसरी लता मंगेशकर उनकी जगह नहीं ले पाएगी। उदित नारायण ने कहा कि म्यूजिक और फिल्म इंडस्ट्री के लिए लता जी का जाना बहुत बड़ी क्षति है। उदित नारायण ने कहा कि जब मैंने उनके साथ पहली बार गाना गाया था तो मुझे उस वक्त ही ये एहसास हुआ था कि मैं देवी सरस्वती के साथ गा रहा हूं, मैं धन्य हूं कि मुझे अपनी पीढ़ी से लता जी के साथ सबसे अधिक गाने गाने का मौका मिला।

Lata Mangeshkar Passes Away: लता मंगेशकर के निधन से शोक में डूबे सितारे | वनइंडिया हिंदी

उदित नारायण ने बताई लता जी के साथ उनकी आखिरी बातचीत

उदित नारायण ने बताई लता जी के साथ उनकी आखिरी बातचीत

आपको बता दें कि उदित नारायण ने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए लता जी के साथ हुई उनकी आखिरी बातचीत को याद किया है। उदित नारायण ने बताया कि लता जी से उनकी आखिरी बातचीत फोन पर हुई थी, जब वो उनके चार बंगला स्थित LM स्टूडियो में गाना गा रहे थे। उदित नारायण ने बताया कि तभी लता जी ने आसपास के लोगों से फोन पर बोला था कि कौन गा रहा है, उनका ये बोलना मेरे लिए बहुत बड़ी बात थी। उस वक्त मैंने उनसे पूछा था कि दीदी आपका स्वास्थ्य कैसा है? तो उन्होंने कहा था कि अभी-अभी अस्पताल से आई हूं।

ऐसा लग रहा है मेरी मां नहीं रही- कुमार शानू

ऐसा लग रहा है मेरी मां नहीं रही- कुमार शानू

उदित नारायण के अलावा कुमार शानू ने भी लता जी के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने कहा है कि आज मुझे ऐसा लग रहा है, जैसे मेरे सिर से मां का साया उठ गया हो। कुमार शानू ने कहा, “लता जी नहीं हैं। ऐसा लग रहा है कि मां नहीं है .. (लता जी नहीं रही। ऐसा लगता है कि मेरी मां नहीं हैं)।”

कोरोना और निमोनिया से संक्रमित थी लता मंगेशकर

कोरोना और निमोनिया से संक्रमित थी लता मंगेशकर

आपको बता दें कि लता मंगेशकर का रविवार सुबह 8 बजे के करीब निधन हो गया। वो पिछले करीब एक महीने से मुंबई के कैंडी ब्रीच अस्पताल में भर्ती थी। उन्हें कोरोना को निमोनिया दोनों हुआ था। बीच में उनकी हालत में थोड़ा सुधार हुआ था, लेकिन फिर उनकी हालत बिगड़ी और वो फिर रिकवर नहीं कर पाईं। 92 साल की उम्र में लता जी ने आखिरी सांस ली। डॉक्टरों के मुताबिक, उनका मल्टीपर ऑर्गन फेल हो जाने के कारण उनका निधन हो गया।

ये भी पढ़ें: ‘बस…मैं बेहोश हो गई’, जब लता मंगेशकर ने बताई रिकॉर्डिंग स्टूडियो के अंदर की कहानी

English summary

I am always feel like singing with Goddess Saraswati, says Udit Narayan

Story first published: Sunday, February 6, 2022, 16:14 [IST]



Source link