Twitter को लगा Threads के लॉन्च से बड़ा झटका, Meta को दी कोर्ट में खींचने की धमकी

threads meta twitter lawsuit reuters 1688670071694


माइक्रोब्लॉगिंग साइट Twitter ने अपने नए राइवल Threads को लॉन्च करने वाली Meta Platforms के खिलाफ कानूनी कदम उठाने की चेतावनी दी है। मेटा ने Elon Musk के ट्विटर को टक्कर देने के लिए बुधवार को Threads की शुरुआत की थी। इसे एक अलग ऐप के तौर पर लाया गया है लेकिन मेटा की फोटो और वीडियो शेयरिंग सर्विस Instagram के यूजर्स अपनी डिटेल्स का इस्तेमाल कर इसमें लॉग इन कर सकते हैं। 

Semafor की रिपोर्ट में Meta के  CEO, Mark Zuckerberg को ट्विटर के लॉयर Alex Spiro की ओर से भेजे गए पत्र के हवाले से बताया गया है, “ट्विटर अपने इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स को सख्ती से लागू करने का इरादा रखता है और यह मांग करता है कि ट्विटर के ट्रेड से जुड़े सीक्रेट्स या अन्य गोपनीय जानकारी का मेटा की ओर से इस्तेमाल तुरंत रोका जाए।” इस बारे में Meta और Spiro को प्रतिक्रिया देने के लिए Reuters की ओर से किए गए निवेदन का उत्तर नहीं मिला है। सोशल मीडिया साइट Facebook का कंट्रोल भी मेटा के पास है। 

एनालिस्ट्स का कहना है कि Threads के Instagram से जुड़े होने के कारण इसे पहले से मौजूद यूजर्स की बड़ी संख्या और एडवर्टाइजिंग के सिस्टम का फायदा मिल  सकता है। इससे ट्विटर के एडवर्टाइजिंग से मिलने वाले रेवेन्यू में कमी हो सकती है। पिछले वर्ष के अंत में ट्विटर को मस्क के टेकओवर करने के बाद से कुछ बड़ी कंपनियों ने ट्विटर पर विज्ञापन देना बंद कर दिया था। मस्क ने बताया था कि विज्ञापनों में कमी होने से ट्विटर के रेवेन्यू पर बड़ा असर पड़ा है। इसके अलावा मस्क ने कंपनी में बड़े बदलाव किए थे। उन्होंने लगभग आधे स्टाफ की छंटनी कर दी थी। इसके बाद कुछ पत्रकारों के ट्विटर एकाउंट्स पर रोक लगाने के बाद उन्हें कड़े विरोध का सामना करना पड़ा था। इसे लेकर यूरोपियन यूनियन (EU) ने ट्विटर पर पाबंदियां लगाने की चेतावनी दी थी। हालांकि, बाद में मस्क ने यह फैसला वापस ले लिया था। 

Instagram के पास दो अरब से अधिक मंथली एक्टिव यूजर्स हैं। इससे Threads को आसानी हो सकती है। इसे लॉन्च करने के कुछ ही घंटों में चार करोड़ से अधिक यूजर्स ने इसमें साइन इन किया है। हालांकि, Threads पर ट्विटर जितने फीचर्स नहीं हैं। ट्विटर की तरह इस पर हैशटैग और कीवर्ड सर्च फंक्शंस नहीं हैं। इसके अलावा डायरेक्ट मैसेजिंग की सुविधा भी उपलब्ध नहीं कराई गई है। 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
Social media, Facebook, Elon Musk, Court, Market, Instagram, Users, Launch, messaging, Threads, Revenue

संबंधित ख़बरें



Source link