रेलवे के इस खास टूर पैकेज के जरिए करें दक्षिण भारत की सैर, जानें यात्रा के डिटेल्स

0dd7a83ba611a9ade5bf02832d4aba98 original


IRCTC Tour Package: अप्रैल का महीना शुरू हो चुका है. ऐसे में कुछ ही दिनों में गर्मियों की छुट्टियां शुरू हो जाएंगी. गर्मियों की छुट्टियों में अगर आप भी कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो रेलवे आपके लिए एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है. रेलवे देश में आजादी के अमृत महोत्सव और देखो अपना देश प्रोग्राम के तहत आईआरसीटीसी दक्षिण भारत यात्रा एक्स गोरखपुर पैकेज (Dakshin Bharat Yatra Ex Gorakhpur) पेश किया गया है. इस पैकेज को इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) लेकर आया है.

दक्षिण भारत यात्रा एक्स गोरखपुर पैकेज के जरिए आप साउथ इंडिया की यात्रा कर सकते हैं. पैकेज में  दक्षिण भारत के प्रमुख मंदिर जैसे तिरूवनन्तपुरम, तिरूपति, रामेश्वरम आदि स्थानों पर घूमने का मौका मिलेगा. अगर आप भी इस गर्मी की छुट्टी में दक्षिण भारत घूमने का प्लान बना रहे हैं तो चलिए इस पैकेज की खास बातों के बारे में जानते हैं-

इन स्थानों के दर्शन करने का मिलेगा मौका-

  • तिरूपति-श्री पद्मावती मन्दिर, कपिलेश्वरा स्वामी मन्दिर, श्री कालाहस्ती मन्दिर, मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग, इस्कॉन मन्दिर.
  • रामेश्वरम-रामनाथ स्वामी मन्दिर
  • मदुरई-मीनाक्षी मन्दिर
  • तिरूवनन्तपुरम-पद्मनाभम् मन्दिर

दक्षिण भारत यात्रा एक्स गोरखपुर पैकेज की खास बातें-

  • यह टूर पैकेज 10 रात और 11 दिन का है.
  • आप दक्षिण भारत के प्रमुख धार्मिक शहर धूम सकते हैं.
  • बोर्डिंग/डीबोर्डिंग-गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज संगम, लखनऊ, कानपुर, वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन से हो सकता है.
  • इस टूर पैकेज में आप स्पेशल टूर पैकेज ट्रेन से ट्रैवल कर सकते हैं
  • आपको ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की सुविधा मिलती है
  • यह पैकेज 28 अप्रैल से लेकर 8 मई तक चलेगा
  • ये पैकेज तिरूपति, रामेश्वरम, मदुरई और तिरूवनन्तपुरम आदि जगहों को कवर करता है
  • स्लीपर क्लास के लिए 20,440 रुपये और 3 एसी क्लास का शुल्क 28,750 रुपये प्रति व्यक्ति देना होगा.
  • इस पूरी यात्रा में आपको जगह-जगह रुकने के लिए धर्मशाला की सुविधा मिलेगी.

दक्षिण भारत यात्रा की बुकिंग 
बता दें कि इस पैकेज के लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है. अगर आप भी इस पैकेज की बुकिंग करना चाहते हैं या और ज्यादा जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=NZSD02 पर क्लिक करके प्राप्त कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें-

ATM से पैसे निकालते वक्त फंस गया है कैश तो जल्द करें यह काम! नहीं होगा कोई नुकसान

Flipkart की नई सर्विस से करोड़ों लोगों को होगा मुनाफा, सस्ते में घर बैठे मिलेगी यह चीज





Source link