सफेद बालों की समस्या दूर करने के लिए घर पर ही करें ये जरूरी उपाय, मिलेगा छुटकारा

06b57c8cc49e44fb0e2b10254d1da5ea original


एक वक्त था जब बालों के सफेद होने को उम्र से जोड़कर देखा जाता था लेकिन आजकल ये एक आम समस्या है. अब कम उम्र में ही लोगों के बाल सफेद होने लगे हैं. वहीं यह आपने भी देखा होगा कि छोटी उम्र पर ही बच्चों के भी बाल सफेद हो जाते हैं. बालों के सफेद होने का प्रभाव हमारे आत्मविश्वास पर भी पड़ता है. ऐसे में बहुत जरूरी है कि समय रहते इन बातों पर ध्यान देना चाहिए. ऐसा करके आप सफेद बाल की समस्या को जड़ से समाप्त कर सकते हैं. चलिए हम यहां आपको बताएंगे कि आप किस तरह से सफेद बालों की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं.

बाल सफेद होने की वजहें-

  • खराब लाइफस्टाइल
  • हार्मोनल बदलाव
  • बालों के ले गलत प्रोडक्ट का प्रयोग
  • मेलानिन पिगमेंट का कम होना

इन नेचुरल तरीके से बालों को बनाएं काला-

  • चायपत्ती– बालों की सेहत के ले चायपत्ती बेहद लाभकारी है. इसमें भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं जो बालो की सेहत के ले एक जरूरी तत्व है. आप सबसे पहले चायपत्ती को पानी उबालें और ठंडा होने छोड़ दें. जब पानी ठंडा हो जे तो इसे बालों की जड़ों में लगाएं और कुछ देर तक मसाज करें. करीब एक घंटेबाद बालों को सामान्य पानी से धो लें. इसके बाद आप दूसरे दिन बालों में शैंपू जरूर करें.
  • मेथी दाने- आंवला के अलवा मेथी दाना भी बालों को नेचुरल तरीके से काला कर सकती है. मेथी में कई ऐसे न्यूट3एंट्स होते हैं जो बालों को काला बनाए पखने में मदद करते हैं. इसका उपयोग करने के लिए आप दो चम्मच मेथी दानों को रातभऱ पानी में भिगोने रख दें. सुबह इसे पीसकर बालों की जड़ों में लगाएं. आप चाहें को इसे नारियल या बादम के तेल के साथ मिलाकर भी बालों में हेयर पैक की तरह उपयोग कर सकते हैं.

Health Tips: Liver को मजबूत करने के लिए इन फलों का करें सेवन, लिवर होगा मजबूत

Health Tips: Peanut Butter खाने से इन लोगों की सेहत को हो सकता है नुकसान, जानें

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधितरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link