चेहरे की रंगत बढ़ाने के लिए इस तरह लगाएं कॉफी फेसपैक

22edf5ba16d0921782822a578ac5b4be original


कॉफी स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है. साथ ही कॉफी त्वचा को चमकदार बनाने में मदद करता है. कॉफी त्वचा के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद करता है आप चाहें तो स्किन की समस्याओं को दूर करने के लिए कॉफी फेस पैक का यूज कर सकते हैं. आप घर पर ही आसानी से कॉफी का फेस पैक  बना सकते हैं कॉफी में एंटीऑक्सीडेंट, एंटी एजिंग गुण होते हैं, जो त्वचा के स्वास्थ्य को बढ़ावा देते हैं. कॉफी को फेस पैक के रूप में लगाने से ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ावा देकर त्वचा की सूजन और फुंसी कम होती है. चलिए हम यहां आपको बताते हैं कि किस तरह से आप कॉफी फेस पैक को बना सकते हैं.

  • कॉफी और शहद फेसपैक- कॉफी और शहद दोनों ही चेहरे के लिए काफी फायदेमंद होते हैं कॉफी चेहरे की रंगत में निखार लाता है, वही शहद त्वचा को मॉयश्चराइज करता है. शहद और कॉफी फेसपैक बनाने के लिए आप एक चम्मच कॉफी पाउडर लें. इसमें थोड़ा शहद मिला लें इन दोनों को अच्छी तरह से मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें. इसे अपने पूरे चेहरे पर लगाएं, 20 मिनट बाद पानी से साफ कर लें.
  • कॉफी और शहद फेसपैक के फायदे- कॉफी और शहद का फेस मास्क त्वचा को मॉयश्चराइज करने, झुर्रियों को दूर करने में कारगर है इसके साथ ही कॉफी और शहद का फेस पैक स्किन ड्रायनेस, त्वचा के दाग-धब्बों को कम करता है इस फेस पैक को लगाने से बढ़ती उम्र के लक्षणों में भी कमी आती है.
  • कॉफी और एलोवेरा फेसपैक- कॉफी और एलोवेरा फेस मास्क त्वचा की कई समस्याएं दूर करने में कारगर है. कॉफी और एलोवेरा फेस मास्क बनाने के लिए आप 2 चम्मच कॉफी पाउडर लें. इसमें 2 चम्मच एलोवेरा जेल मिला लें. अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं 20 मिनट बाद साफ पानी से धो लें. आप हफ्ते में 2 दिन इस फेस मास्क को अप्लाई कर सकते हैं.
  • कॉफी और एलोवेरा फेसपैक के फायदे- कॉफी और एलोवेरा फेस मास्क त्वचा की रंगत में सुधार करता है इसे लगाने से चेहरे के एक्ने या मुहांसे, दाग-धब्बे और एक्जिमा की समस्या दूर होती है. एलोवेरा में एंटीऑक्सीडेंट, एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जिससे त्वचा बैक्टीरिया से सुरक्षित रहती है साथ ही कॉफी में मौजूद तत्व चेहरे के काले धब्बों, सन स्पॉट्स से लड़ता है.

ये भी पढ़ें-

इन घरेलू उपायों से करें बालों को घना और मोटा

इन तरीकों से करें पत्नी से प्यार का इजहार, नाराजगी होगी दूर

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link