TMKOC: तारक मेहता का उल्टा चश्मा के खुले राज गोकुलधाम सोसायटी के पास ही है जेठालाल की गड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स

02 07 2022 gada electronics og


Publish Date: | Sat, 02 Jul 2022 11:09 AM (IST)

TMKOC: तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो टेलीविजन का सबसे लंबा चलने वाला शो है। इसे दर्शकों का भी काफी प्यार मिला है। यह एक पसंदीदा शो है। इस शो के हर एक कलाकार को घर-घर में जाना जाता है। सभी कलाकारों ने दर्शकों के दिलों में अपनी एक अलग ही जगह बनाई है। वहीं इस शो की फेमस दुकान गड़ा इलेक्ट्रानिक्स जिसके मालिक इस शो के जेठालाल हैं। यह दुकान ही अपने आप में काफी फेमस है। इस दुकान को आज हर कोई जानता है। इस दुकान में जेठालाल, नट्टू काका और बाघा के ड्रामे देखने को मिलते रहते हैं। जेठालाल की यह दुकान शहर में बहुत लोकप्रिय हो चुकी है। लोगों ने इसे इतना प्यार दिया कि यह अपने आप में ही आज एक ब्रांड बन गई है।

दूर-दूर से लोग देखने आते है गड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स

जेठालाल की गड़ा इलेक्ट्रानिक्स मुंबई के खार एरिया में स्थित है। यह लोगों के लिए एक देखने लायक दृश्य बन चुका है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा के फैंस इस दुकान को देखने के लिए काफी उत्साहित रहते हैं और बड़ी दूर-दूर से वे इसे देखने आते हैं। और अब खबरें मिली है कि गड़ा इलेक्ट्रानिक्स अपने बिजनेस को बड़ा रहे हैं। उन्होंने हाल ही में गड़ा इलेक्ट्रानिक्स की एक और ब्रांच डाली है। यह नई दुकान तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सेट के एकदम बाहर ही स्थित है। यह फिल्म सिटी गोरेगांव में स्थित है। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

कौन है इस दुकान का असली मालिक

दरअसल 14 साल पहले तारक मेहता का उल्टा चश्मा की टीम की ध्यान एक दुकान की ओर गया था। उस समय उस दुकान में मरम्मत हो रही थी। शो की टीम ने उस दुकान के मालिक शेखर गडियार से पूछा कि क्या वे इस दुकान में एक दिन के लिए शूटिंग कर सकते हैं। लेकिन फिर कुछ दिनों के शूटिंग के बाद वह दुकान गड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स के नाम से काफी लोकप्रिय हो गई। जिसके बाद से उस दुकान के असली मालिक ने भी दुकान का नाम नहीं बदला। गरिमा गोयल जो कि एक बार इस शो का हिस्सा रह चुकी हैं उन्होंने बताया था कि जब वे शूटिंग के दौरान उस दुकान पर गई थीं तो उस दुकान में उस वक्त बहुत ही कम सामान था। दरअसल वहां कुछ ही प्रोडक्ट रखे जाते हैं बाकी के गोदाम में शिफ्ट कर दिए जाते हैं।

Posted By: Arvind Dubey

 





Source link