Tips and Tricks: कौन देख रहा है आपकी फेसबुक प्रोफाइल? इस ट्रिक से करें चेक

facebook 1644873531


फेसबुक आने के बाद कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। इस प्लेटफॉर्म ने समाज को एक वर्चुअल रूप देने का काम किया है। दुनिया भर में 2.89 बिलियन से भी ज्यादा यूजर्स फेसबुक का इस्तेमाल सोशल इंटरैक्टिंग करने के लिए करते हैं। इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स आने के बाद हमारी लाइफस्टाइल में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है। वहीं दूसरी तरफ कई लोग इन प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल एक दूसरे की जासूसी करने के लिए करते हैं। ये लोग अक्सर अपने सगे संबंधियों या परिचित लोगों की प्रोफाइल पर विजिट करके उनकी व्यक्तिगत जानकारी को देखते हैं। ऐसे में कई लोग इस बात को लेकर उत्सुक रहते हैं कि उनकी प्रोफाइल को कौन विजिट करके देख रहा है? अक्सर यूजर्स सवाल करते हैं कि क्या इस बारे मं जाना जा सकता कि कौन आपकी फेसबुक प्रोफाइल को विजिट करके उसे देख रहा है? इसी कड़ी में आज हम आपको उस प्रोसेस के बारे में बताने वाले जिसकी मदद से आप इस बारे में पता लगा सकते हैं –

  • आपकी फेसबुक प्रोफाइल पर कौन विजिट कर रहा है? इस बात का पता लगाने के लिए आपको डेस्कटॉप या लैपटॉप की मदद लेनी होगा।
  • सबसे पहले आपको अपने डेस्कटॉप या लैपटॉप पर फेसबुक लॉगिन करना है।
  • इस प्रोसेस को करने के बाद अपनी टाइमलाइन पर कहीं भी राइट क्लिक करके View page source पर क्लिक कर दीजिए या फिर CTRL+U भी दबा सकते हैं।
  • इसके बाद आपको ctrl+f दबाकर सर्च बार में BUDDY_ID को सर्च करना होगा। 
  • BUDDY_ID के साथ आपको 15 अंकों का एक कोड मिलेगा।
  • उस कोड को आप कॉपी कर लें और ब्राउजर में facebook.com/profile ID (15 अंकों का कोड) टाइप करके सर्च करें।
  • इससे आपके सामने सीधे उसी व्यक्ति की फेसबुक प्रोफाइल खुलेगी, जिसने आपकी प्रोफाइल को विजिट किया थे। 
  • इससे आप पता कर सकते हैं कि आपकी फेसबुक प्रोफाइल को कौन विजिट कर रहा है।



Source link