चुंबक के जरिए युवक ने नदी से निकाली तिजोरी, अंदर रखी चीज को देख उड़े होश! रखने की जगह लौटा दिया सामान

boy found money in safe from river 1


ऐसा कम ही होता है कि आपको अंजान जगहों पर ऐसी चीजें मिल जाएं जिसके बारे में किसी ने सोचा भी ना हो. कई बार लोगों को अचनक से धन-दौलत भी मिल जाती है जिसे देखकर हर कोई हैरान रह जाता है. ऐसा ही कुछ हाल ही में इंग्लैंड के एक युवक (England boy found safe from river then returned to owner) के साथ भी हुआ जिसके हाथ ऐसी चीज लग गई कि उसके होश उड़ गए मगर उसने उसे रखने की लालच नहीं की और सब लौटा दिया.

डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार 15 साल के जॉर्ज टिंडले (George Tindale), ग्रैंथम (Grantham, Lincolnshire) के पास विटहैम नदी (River Witham) में अपने 52 साल के पिता केविन (Kevin) के साथ मछली पकड़ रहे थे. मछली पकड़ने के अलावा वो एक मैगनेटिक फिशर (Magnetic Fisher) भी हैं. यानी वो नदी में चुंबक डालकर अंदर मौजूद रहस्यमयी चीजों को बाहर निकालते हैं. कुछ हफ्तों पहले भी वो ऐसा ही कर रहे थे जब अचानक उनके चुंबक में एक तिजोरी (Boy found safe filled with cash from river) चिपक गई.

boy found money in safe from river

जॉर्ज ने पिता के साथ मिलकर रुपयों को उसके असली मालिक तक पहुंचा दिया. (फोटो: Magnetic G / SWNS)

तिजोरी के अंदर से मिले 1 लाख से ज्यादा रुपये
पिता और बेटा दोनों ही ये देखकर दंग रह गए. उन्होंने तिजोरी को बाहर खींचा और जब उसे खोलकर देखा तो उनके होश उड़ गए. वो इसलिए क्योंकि तिजोरी के अंदर 1.3 लाख रुपये ऑस्ट्रेलिया की मुद्रा में पड़े थे. तिजोरी के अंदर उन्हें एक शॉट गन का सर्टिफिकेट मिला और बैंक कार्ड मिले जो साल 2004 में एक्सपायर हो गए थे. वो दोनों ही रॉब एवरेट Rob Everett नाम के एक व्यापारी के थे. उनसे संपर्क करने के बाद उन्हें पूरा मामला पता चला. दरअसल, साल 2000 में उनके ऑफिस में चोरी हुई थी और वहां से तिजोरी गायब हो गई थी. जब पिता-पुत्र को तिजोरी मिली तो उन्होंने उसे तुरंत लौटाने का फैसला कर लिया.

रॉब ने जॉर्ज की तारीफ की
रॉब ने जॉर्ज की काफी तारीफ की और कहा कि उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा है कि आज के वक्त में भी ऐसे इमानदार लोग दुनिया में हैं. रॉब अब एक वेल्थ मैनेजमेंट कंपनी चलाते हैं और जब उन्हें पता चला कि जॉर्ज गणित में माहिर हैं तो उन्होंने जॉर्ज को भरोसा दिलाया कि जब भी उसे इंटर्नशिप या नौकरी की जरूरत होगी तब वो अपनी कंपनी में उन्हें काम देंगे. आपको बता दें कि जॉर्ज अपने पिता के साथ हमेशा ही मैगनेटिक फिशिंग करते हैं और उन्हें जो कुछ भी मिलता है उसे यूट्यूब पर शेयर करते हैं.

Tags: Ajab Gajab news, Weird news



Source link