रोहित शर्मा की कप्तानी में ये खिलाड़ी बनेगा चेतेश्वर पुजारा का ​विकल्प!

hanuma vihari getty 1646373355


Hanuma Vihari- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES
Hanuma Vihari

Highlights

  • भारत और श्रीलंका के बीच चल रही है टेस्ट मैचों की सीरीज
  • सीरीज का पहला मैच आज से मोहाली में शुरू हो गया है
  • टीम इंडिया इस मैच में पहले कर रही है बल्लेबाजी

भारत और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट मैच मोहाली में शुरू हो गया है। इस टेस्ट मैच का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था। इसका कारण ये था कि एक तो पूर्व कप्तान विराट कोहली अपना 100वां टेस्ट खेलने जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर रोहित शर्मा टेस्ट में फुलटाइम कप्तान बन रहे हैं। विराट कोहली पहली बार टेस्ट में रो​हित शर्मा की कप्तानी में खेलते हुए नजर आ रहे हैं। इस बीच सभी को इस बात का भी इंतजार था कि पहले मैच में रोहित शर्मा की प्लेइंग इलेवन क्या होगी। 

रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर किया पहले बल्लेबाजी का फैसला

रोहित शर्मा ने अपने पहले ही मैच में बतौर कप्तान अच्छी शुरुआत की। उन्होंने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इस मैच की प्लेइंग इलेवन पर सभी की नजर इसलिए थी, क्योंकि इस सीरीज के लिए चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को टीम में शामिल नहीं किया गया है। लंबे समय बाद ऐसा हो रहा है कि बिना इंजरी के भी ये दोनों बड़े खिलाड़ी टीम से बाहर हैं। इसलिए सभी ये जानना चाहते थे कि नंबर तीन पर जहां चेतेश्वर पुजारा खेलते हैं, वहां कौन आएगा। हालांकि कुछ विशेषज्ञ कह रहे थे कि पारी की शुरुआत तो मयंक अग्रवाल और रोहित शर्मा ही करें, लेकिन नंबर तीन पर शुभमन गिल अच्छे आप्शन हो सकते हैं, लेकिन रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट की सोच कुछ और ही थी।

नंबर तीन पर खेलने आए हनुमा विहारी
टीम इंडिया का पहला विकेट कप्तान रोहित शर्मा के ही रूप में गिरा। रोहित शर्मा 28 गेंद पर 29 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद नं​बर तीन पर बल्लेबाजी के लिए आए हनुमा विहारी। यानी नंबर तीन के लिए टीम हनुमा विहारी को तैयार करने की कोशिश का रही है। हनुमा विहारी टेस्ट स्पेशलिस्ट हैं। हालांकि अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा के लगातार टीम में होने के कारण अक्सर उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिल पाता था। अब इस सीरीज में दो मैच हैं, माना जाना चाहिए कि वे दोनों मैचों में नंबर तीन पर बल्लेबाजी करेंगे। ये तो सीरीज के बाद ही पता चलेगा कि वे कितने सफल रहे और कितने विफल। 





Source link