इस शख़्स पर है 5000 लोगों की तस्करी का आरोप

123211501 pannalal mahto 1


India

bbc-BBC Hindi

By BBC News हिन्दी

Google Oneindia News
patient 2

Ravi Prakash/BBC

पन्ना लाल महतो

Click here to see the BBC interactive

क़रीब 20 साल पहले 2002 में मुरहू प्रखंड के गनालोया गांव के पन्नालाल महतो की उम्र 19 साल थी. आम युवाओं की तरह काम की तलाश में उन्होंने दिल्ली जाने का फ़ैसला किया था.

तब उनके गांव से रांची आने में 4 -5 घंटे लग जाते थे. खूंटी इलाके के इस गांव के लोग मुरहू तक पैदल आते, फिर किसी टेंपो या भाड़े की जीप यात्रियों से पूरी तरह भर जाने के बाद उन्हें रांची के बिरसा चौक तक छोड़ती.

गनालोया के चैता गंझू के बेटे पन्नालाल महतो का इरादा दिल्ली में दो-तीन हज़ार की नौकरी हासिल करने का था. लेकिन साल 2019 में झारखंड पुलिस ने जब उन्हें गिरफ़्तार किया, तो उनके पास फार्च्यूनर गाड़ी थी.

अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दावा किया है कि पन्नालाल महतो ने झारखंड से अब तक क़रीब 5,000 लोगों की ट्रैफिकिंग करने की बात स्वीकार की है. यह भी बताया है कि उनके पास साढ़े चार से पांच करोड़ की संपत्ति है, जो उन्होंने ह्यूमन ट्रैफिकिंग (यानी मानव तस्करी) से कमाई है.

ईडी ने उनके इक़बालिया बयान और अपनी अब तक की जांच के आधार पर रांची की विशेष अदालत में प्रिवेंशन ऑफ़ मनी लाउंड्रिंग एक्ट (पीएमएलए)- 2002 के तहत प्रॉसिक्यूशन कंप्लेन (पीसी) दाख़िल की है. इसे चार्जशीट के समकक्ष माना जाता है.

ईडी ने कहा है कि अभी इस मामले की जांच जारी है. मतलब, कोर्ट में दाख़िल किए गए प्रासिक्यूशन कंप्लेन को प्रारंभिक आरोप पत्र (चार्जशीट) माना जा सकता है.

इसमें पन्नालाल महतो के साथ उनकी पत्नी सुनीता कुमारी, भाई शिवशंकर गंझू, सहयोगी गोपाल उरांव और इनसे जुड़ी छह प्लेसमेंट एजेंसियों के ख़िलाफ़ आरोप लगाया गया है. ये सबलोग अभी जेल में हैं.

ईडी ने पिछले दिसंबर में उनकी 3.36 करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच कर ली थी.

खूटी

Ravi Prakash/BBC

खूटी

मानव तस्करी के किंगपिन

ईडी के मुताबिक़, “पन्नालाल महतो ने अपने सहयोगियों के साथ झारखंड के ग़रीब और भोलेभाले लोगों को दिल्ली में अच्छी नौकरी का लालच देकर झांसे में लिया और उनकी ट्रैफिकिंग दूसरे राज्यों में करायी. ‘द इंटर स्टेट माईग्रेंट वर्कमैन (रेगुलेशन आफ इंप्लायमेंट एंड कंडीशंस ऑफ़ सर्विस) एक्ट-1979’ के तहत इनका निबंधन भी नहीं कराया.

इनके साथ बुरा बर्ताव किया जाता रहा. उन्हें वापस घर लौटने की इज़ाज़त नहीं दी और ऐसे लोगों से उनकी इच्छा के विपरित काम कराया. इनकी प्लेसमेंट एजेंसियां भी दिल्ली प्राईवेट प्लेसमेंट एजेंसीज (रेगुलेशन) आर्डर -2014 के तहत रजिस्टर्ड नहीं हैं.”

ईडी ने अपनी प्रॉसिक्यूशन कंप्लेन में कहा है कि पन्नालाल महतो मानव तस्करी के किंगपिन हैं.

पन्ना लाल महतो

Ravi Prakash/BBC

पन्ना लाल महतो

पन्नालाल महतो के ख़िलाफ़ मामले

प्रवर्तन निदेशालय ने यह कार्रवाई पन्नालाल महतो के ख़िलाफ़ खूंटी के एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की ओर से 19 जुलाई 2019 को दर्ज़ एफआइआर और उसके बाद तैयार की गई चार्जशीट के आधार पर की है. इस केस की जांच बाद में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने भी की.

एनआइए ने इनके ख़िलाफ़ भारतीय दंड विधान (आइपीसी) की धारा 120-बी, 363, 370 (2)(3)(4)(5), 370-ए, 371, 374, 376, 420 एवं 34, जुवेनाइल जस्टिस (केयर एंड प्रोटेक्शन) एक्ट-2015 के सेक्शन 79 और इंटर स्टेट माइग्रेंट वर्कमैन (रेगुलेशन आफ इंप्लायमेंट एंड कंडीशंस आफ सर्विस) एक्ट-1979 के सेक्शन 25 आदि के तहत चार्जशीट भी दाख़िल की.

इसके बाद प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामलों की जांच शुरू की और अब यह प्रॉसिक्यूशन कंप्लेन दाख़िल किया है.

पन्नालाल महतो के ख़िलाफ़ इसके अलावा झारखंड और दिल्ली के विभिन्न थानों में मानव तस्करी से संबंधित कमसे कम दस दूसरे मामले भी दर्ज हैं. इनमें से कुछ में उन्हें कोर्ट से राहत मिल चुकी है.

नवंबर – 2018 में झारखंड पुलिस की विशेष शाखा के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) अनुराग गुप्ता ने तत्कालीन पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) डी के पांडेय को एक पत्र लिखकर उनके ख़िलाफ़ दर्ज मामलों की सूची सौंपी थी. अपने पत्र में उन्होंने पन्नालाल की संपत्ति और उनके सहयोगियों के नाम भी बताए थे और उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई की मांग की थी.

इसके बाद जुलाई 2019 में पन्नालाल महतो को खूंटी से गिरफ़्तार किया गया था.

खूंटी

Ravi Prakash/BBC

खूंटी

पहले भी हो चुकी है गिरफ़्तारी

पन्नालाल महतो और उनकी पत्नी सुनीता कुमारी को पुलिस ने अक्टूबर 2014 में भी गिरफ़्तार किया था. तब झारखंड और दिल्ली पुलिस की संयुक्त टीम ने उन्हें दिल्ली के शकूरपुर इलाके में स्थित उनके घर से गिरफ़्तार किया था.

उनकी गिरफ़्तारी से कुछ ही दिन पहले दिल्ली पुलिस की एक टीम ने पन्नालाल महतो के उसी घर से झारखंड के पूर्व मंत्री योगेंद्र साव को भी गिरफ़्तार किया था. तब वे हजारीबाग ज़िले की पुलिस द्वारा दर्ज एक आपराधिक मामले में फ़रार चल रहे थे. इसी कारण उन्हें मंत्रिमंडल से इस्तीफ़ा भी देना पड़ा था.

कहा जाता है कि योगेंद्र साव की गिरफ़्तारी के वक़्त पन्नालाल महतो घर पर ही थे लेकिन झारखंड पुलिस का इनपुट नहीं होने के कारण दिल्ली पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया था.

इनपुट मिलने के बाद पुलिस ने वहां दोबारा छापा मारा और पन्नालाल महतो और उनकी पत्नी की गिरफ़्तारी हो सकी.

वे झारखंड लाए गए और उन्हें जेल भेजा गया. हालांकि, बाद में उन्हें ज़मानत मिल गई. उसके बाद वे दोनों फिर से मानव तस्करी के अपने पुराने धंधे में जुट गए.

https://www.youtube.com/watch?v=JA53FVMVyH0

तस्कर बनने की कहानी

झारखंड पुलिस की जांच के मुताबिक साल 2002 में पहली दफा दिल्ली जाने वाले पन्नालाल महतो ने वहां एक प्लेसमेंट एजेंसी में नौकरी भी की. साल 2003 में वे झारखंड वापस आए और अपने गांव की चार लड़कियों को नौकरी दिलाने का लालच देकर अपने साथ दिल्ली ले गए.

वह शायद उनका पहला अपराध था. उसके बाद पन्नालाल महतो ने अपनी ख़ुद की प्लेसमेंट एजेंसी खोल ली. इसी दौरान उनकी मुलाक़ात अपनी उम्र से बड़ी सुनीता से हुई और दोनों में प्यार हो गया.

साल 2006 में दोनों ने शादी कर ली. इसके बाद सुनीता की रजामंदी से उन्होंने उनकी चचेरी बहन लखमनी से भी शादी की, क्योंकि एक हादसे के कारण सुनीता मां नहीं बन सकती थीं.

सुनीता ने झारखंड पुलिस को दिए अपने बयान में बताया था कि उनके साथ हुए सामूहिक बलात्कार के कारण उनका गर्भाशय नष्ट हो चुका था. यह जानते हुए भी पन्नालाल महतो ने उनसे शादी रचायी. इसके बाद सुनीता ने ही उनकी दूसरी शादी लखमनी से करा दी और सबलोग दिल्ली के घर में साथ रहने लगे.

हालांकि, पन्नालाल महतो की दूसरी पत्नी लखमनी देवी का उनकी प्लेसमेंट एजेंसियों से कोई संबंध नहीं रहा और वे अपने बच्चों को पालने में व्यस्त रहीं. वे अब भी दिल्ली में रहती हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

BBC Hindi
  • hemantsoren 1641712337
    झारखंड में विस्थापितों को मिलेगा एक करोड़ तक का ठेका, सीएम हेमंत ने की थी मांग
  • jharkhand news aatmanirbhar banane ki rah par mahilae kar rahi hai masharum ki kheti
    JHARKHAND NEWS : आत्मनिर्भर बनने की राह पर महिलाएं, कर रहीं हैं मशरूम की खेती
  • death 1573211200 1600170228
    धनबाद में अवैध कोयला खनन के दौरान दर्दनाक हादसा, 5 लोगों की मौत
  • jharkhand news itakhori me do paksho ke bich marapit alart mod par jila prashasan
    JHARKHAND NEWS : इटखोरी में दो पक्षों के बीच मारपीट, अलर्ट मोड पर जिला प्रशासन
  • hemantsoren 1641712337
    सरकार खर्च बढ़ाएगी, जनहित की योजनाओं के लिए सभी संसाधन जुटाएगी : हेमंत सोरेन
  • jharkhand news rajy arajapatrit karmachari mahasangh ka pradarshan samaharanalay ke samaksh diya dharana
    JHARKHAND NEWS : राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ का प्रदर्शन, समाहरणालय के समक्ष दिया धरना
  • hemantsoren 1618810129
    मोरहाबादी गोलीकांड के बाद सीएम हेमंत सोरेन हुए सख्त, अधिकारियों को लगायी फटकार, दिये ये निर्देश
  • jharkhand news sadak kinare phenki gai davaiya tin sadasyiy tim ne ki mamale ki janch
    JHARKHAND NEWS : सड़क किनारे फेंकी गई दवाइयां, तीन सदस्यीय टीम ने की मामले की जांच
  • 1634894583
    जज उत्तम आनंद हत्याकांड के जांच अधिकारी को CBI मुख्यालय ने बदला, SP विकास कुमार अब करेंगे जांच
  • panchakula kraim branch ke hatthe chadha ek snaichar luta huaa saman bhi huaa baramad
    पंचकूला: क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ा एक स्नैचर, लूटा हुआ सामान भी हुआ बरामद
  • 123042533 fe4cb8f0 4111 4387 b9f9 7002035f6710
    झारखंड की योजना शुरू जिसमें पेट्रोल का पैसा सीधे खाते में आ रहा
  • dilli pulis ke hath lagi badi saphalata sadhe tin kilo ganja ke sath ek drag pedalar ko kiya giraphtar
    दिल्ली: पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, साढ़े तीन किलो गांजा के साथ एक ड्रग पेडलर को किया गिरफ्तार
  • mans 1635946160
    बिहार, बंगाल समेत इन 5 राज्यों में क्या है कोरोना की स्थिति, स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया आज करेंगे अहम बैठक
  • fatherdaughter 1594711366
    झारखंडः एक बार फिर लोहरदगा में लड़की के साथ हुआ गैंगरेप, 6 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया
  • hemantsoren 1618810129
    झारखंड के हजारों स्कूलों को किया जाएगा विकसित, रांची के ये स्कूल है शामिल
  • hemantsoren 1641712337
    अब नहीं होगा झारखंड से 80 लाख मजदूरों का पलायन, जानें सीएम सोरेन का विशेष प्लान
  • naxali 111 1643252705
    नक्सलियों ने झारखंड में उड़ाया रेलवे ट्रैक, कई ट्रैनों का बदला रूट
  • avinashpandey 1643118614
    RPN सिंह के इस्तीफे के बाद एक्शन में कांग्रेस, अविनाश पांडे को बनाया झारखंड का प्रभारी





Source link