अब पेट्रोल से कट गया पीछा, ये Electric Scoote 5 रुपये के खर्च में चलेगा 120km रेंज, देखें – Times Bull

Electric Scooter 2


नई दिल्ली : देश में जिस तरह पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ी रहे हैं, ऐसे में कंपनियों के लॉन्च किए हिए इलेक्ट्रिक गाड़ियों भी तेजी से पॉपूलर हो रही है, वही कई कंपनियों से लेकर स्टार्टअप भी ईवी सेगमेंट ई-कार,बाइक और स्कूटर को लॉन्च करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं, जिससे हर कोई अपने लिए इलेक्ट्रिक गाड़ी को खरीदना चाहता है। इस कढ़ी में भोपाल की आई-स्कूटी कंपनी ने ई-स्कूटी लॉन्च की है। इस स्कूटी की खासियत यह है कि इसे फुल चार्ज करने में महज़ 5 रुपए का खर्च आएगा, जिसके बाद यह स्कूटी आपको 120 km तक की सैर करा सकेगी। तो चलिए यहां पर इस ईवी की खास बातें आप को बताते हैं।

ये भी पढ़ें-भारत में लॉन्च हुआ Realme का 8 हजार रुपये से कम कीमत वाला धुआंधार स्मार्टफोन, फीचर्स उड़ा देंगे होश

Jio 5G SIM: घर बैठे मिलेगी जियो की 5जी सिम, बस फॉलो करने होंगे ये स्टेप्स



Source link