इस चवन्नी शेयर ने 15 दिन में दोगुना किया पैसा, धड़ाधड़ लग रहे अपर सर्किट, स्टॉक खरीदने के लिए टूट पड़े निवेशक

pic


नई दिल्ली: शेयर बाजार (Stock Market) में एक चवन्नी शेयर ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। इस शेयर (Multibagger Stock) में निवेश करने वालों का पैसा 15 दिन में ही दोगुना तक हो गया है। स्टॉक खरीदने की निवेशकों में होड़ लगी हुई है। पिछले 5 दिनों से शेयर में लगातार अपर सर्किट देखने को मिल रहे हैं। शेयर में निवेशकों की अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। इस शेयर (Multibagger Stock) में पिछले 5 दिनों में 20 फीसदी से ज्यादा का उछाल आ चुका है। आज भी यह शेयर करीब 5 फीसदी के उछाल के साथ अपर सर्किट पर बंद हुआ है। पिछले कई दिनों से इस शेयर (Multibagger Stock) में तेजी देखने को मिल रही है। निवेशकों को उम्मीद है कि शेयर में आने वाले समय में और बंपर उछाल देखने को मिल सकती है। हालांकि आप किसी भी शेयर में निवेश करने से पहले एक बार अपने वित्तीय सलाहाकार से बात जरूर कर लें। ऐसा नहीं करने पर आपको आर्थिक रूप से नुकसान उठाना पड़ सकता है।

navbharat timesटाटा ग्रुप की इस कंपनी का शेयर बना रॉकेट, रेखा झुनझुनवाला ने एक दिन में कमाए 300 करोड़, आगे भी उछाल के संकेत

धड़ाधड़ लग रहे अपर सर्किट

निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न देने वाला यह शेयर जीआई इंजीनियरिंग सॉल्यूशन (GI Engineering Solutions Ltd) कंपनी का है। पिछले एक साल में इस शेयर ने एक लाख रुपये के निवेश को छह गुना तक बढ़ा दिया है। ऐसे में अगर एक साल पहले किसी निवेशक ने इस शेयर में एक लाख रुपये लगाए होते तो उसे 6 लाख रुपये मिलते। इस स्मॉलकैप कंपनी के शेयरों ने 15 दिन में 100 फीसदी से ज्यादा का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। पिछले तीन महीनों से जीआई इंजीनियरिंग के शेयरों में लगातार तेजी बनी हुई है। 20 फरवरी 2023 को यह शेयर 5.30 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। वहीं आज यह शेयर 23.75 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है। पिछले 15 दिनों में यह शेयर 11 रुपये से 22.65 रुपये के स्तर तक पहुंचा है। एक महीने में इस शेयर ने 137 फीसदी का रिटर्न दिया है।

navbharat timesMultibagger Stock: ₹12 से सीधे ₹106 पर पहुंचा शेयर, पैसा लगाने वालों की हो गई बल्ले-बल्ले, मिला छप्परफाड़ रिटर्न

एक लाख के हुए 6 लाख

इस मल्टीबैगर स्टॉक ने पिछले एक साल में निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है। अगर एक साल पहले किसी निवेशक ने इस शेयर में एक लाख रुपये का निवेश किया होता तो आज उसे 6 लाख रुपये का रिटर्न मिलता। एक साल में इस शेयर ने निवेशकों को 505 फीसदी का रिटर्न दिया है।



Source link