Maruti की ये टॉप तीन गाड़ियां सड़कों पर मचा रही गदर, माइलेज में सबसे बेस्ट, कीमत भी बहुत कम – Times Bull

car 1 1


नई दिल्लीः वैश्विक बाजार में मंदी के चलते भारत में पेट्रोल और डीजल के दाम बेलगाम होने से आम लोगों की जेब का तो दम निकलकर रह गया है। हर किसी का बजट बिगड़ा हुआ है, जिसके चलते कोई पेट्रोल-डीजल से चलने वाले वाहन भी खरीदना पसंद नहीं कर रहा है। लोगों की आर्थिक स्थिति को भांपने के बाद अब देशभर की ऑटोमोबाइल कंपनियों ने भी सीएनजी और इलेक्ट्रिक वाहनों के उत्पादन पर ध्यान देना शुरू कर दिया है। मार्केट में अब कुछ ऐसी गाड़ियां हैं, जिनकी कीमत भी कुछ कम है और माइलेज दमदार है। इतना ही नहीं यह सभी गाड़ियां सीएनजी से रफ्तार भरती हैं, जिनका आप समय रहते खरीदारी कर सकते हैं। अच्छा माइलेज देने वाली कारें लोगों की एक दम चहेती बन जाती हैं, जिन्हें आप भी आराम से खरीद सकते हैं। आज हम आपको टॉप तीन कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके बारे में आपको विस्तार से जानने की जरूरत है। इन तीनों कारों का बेहतरीन माइलेज है।

इसे भी पढ़ेंः Hyundai Aura के ऑफर ने जीता सबका दिल, दिवाली बाद भी 70 हजार रुपये में घर लाएं गाड़ी

  • Maruti की Alto 800 का माइलेज कर देगा खुश

देश की सबसे धाकड़ कारों में शुमार मारुति सुजुकी की ऑल्टो कार इन दिनों लोगों की चहेती बनी है, जिसकी वजह बेहतरीन माइलेज ही बताई जा रही है। मारुति ऑल्टो के माइलेज की बात करें तो हैरान करने वाला है। कंपनी के दावे के मुताबिक, ये पेट्रोल पर 22.05 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज प्रदान करती है। सीएनजी किट पर ये माइलेज बढ़कर 31.59 किलोमीटर प्रति किलो तक जाती है। इस माइलेज को ARAI ने प्रमाणित किया है।
सीएनजी कार की शोरूम में शुरुआती कीमत 5,03,000 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है। ऑन रोड होने पर ये कीमत 5,55,187 रुपये तक जाती है।

  • मारुति सिलेरियो भी बनी लोगों की पसंद

देश की धाकड़ गाड़ियों में गिने जाने वाली सिलेरियो भी लोगों की पसंद बनी हुई है। इसका माइलेज भी बहुत दमदार है, जो ग्राहकों का खूब दिल जीत रहा है। कंपनी के मुताबिक इसका पेट्रोल पर 25.24 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और सीएनजी पर 35.6 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज प्रदान कर रही है। सीएनजी वेरिएंट की शुरुआती कीमत 6,69,000 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है। ऑन रोड होने पर ये कीमत 7,50,968 रुपये तक जाती है।

  • Maruti WagonR भी मचा रही तहलका

मारुति सुजुकी वाला वेरिएंट वैगनआर लोगों के बीच गदर मचा रहा है, जिसकी आप जल्द खरीदारी कर पेट्रोल से छुटकारा पा सकते हैं। कंपनी के मुताबिक, गाड़ी का माइलेज पेट्रोल पर 25.19 किलोमीटर प्रति लीटर है, जबकि सीएनजी किट पर इसकी माइलेज बढ़कर 34.05 किलोमीटर प्रति किलो तक हो जाता है। वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 6,42,500 रुपये है जो ऑन रोड होने पर 7,20,166 रुपये हो जाती है।



Source link