पेट की चर्बी बढ़ने की पीछे होते हैं ये कारण, आज ही इन चीजों से बनाएं दूरी

023b1abb40fa9ef94d83728b8b06cf39 original


बैली फैट बढ़ने से अक्सर लोग परेशान रहते हैं लेकिन क्या आपने सोचा है कि आखिर पेट के आसपास ही मोटापा क्यों होता है. बता दें हमारे शरीर में दो प्रकार के फैट होते हैं. पहला स्किन के नीचे की फैट और दूसरा विसरल फैट जो कि हमारी स्किन के अंदर ही बढ़ता है. इस फैट के बढ़ने के पीछे लाइफस्टाइल, शारीरिक गतिविधि और डाइट से जुड़े कई कारण होते हैं. चलिए हम यहां आपको बताएंगे कि पेट की चर्बी बढ़ने के पीछे क्या कारण हो सकते हैं. इसके साथ ही इससे कैसे बचा जा सकता है.

पेट की चर्बी बढ़ने के कारण-

आसान जीवन शैली- ऐसी जीवन शैली जिसमें आप ज्यादातर बैठे रहते हैं उस दौरान पेट की चर्बी बढ़ती है. हमेशा बैठे रहने से आप जो खाते हैं वह स्टोरेज के रूप में जमा होता जाता है. जितना अधिक आप खाते हैं उतनी ही तेजी से आपका बैली फैट बढ़ता है. लेकिन आप उसे पचाने के लिए पर्याप्त मेहनत नहीं करते हैं जिसकी वजह से ये फैट स्टोर होकर भारी-भरकम बैली फैट का रूप ले लेता है. ऐसे में आप इससे बचाव करने के लिए मोबाइल पर बात करते समय चलें, खड़े होकर काम करने की कोशिश करें, थोड़ी एरोबिक एक्सरसाइज करें, चलते फिरते रहें, घर का काम करें.

स्ट्रेस के कारण- मोटापा और स्ट्रेस के बीच हमेशा से एक संबंध रहा है. तनाव स्ट्रेस को बढ़ाता है. साथ ही खाने की क्रेविंग पैदा करते हैं. इसके कारण आप ज्यादा खाना खाते हैं और यही पेट की चर्बी को बढ़ाने का कारण बनता है. इसलिए पेट कम करना है तो स्ट्रेस फ्री रहें. इससे मेटाबोलिज्म तेज होगा, खाना सही से पचेगा और शरीर में फैट जमा नहीं होगा.

शराब पीने से- शराब शुगर बढ़ाने का काम करती है. ऐसा इसलिए कि उसे हमारा शरीर शुगर के रूप में तोड़ता है और फिर अतिरिक्त फैट में परिवर्तित हो जाती है. इसलिए ज्यादा शराब पीने से बचें.

ये भी पढे़ं-खाली पेट टमाटर खाने से सेहत को मिलते हैं गजब के फायदे, जानें

मिट्टी के बर्तन में जमा दही खाने से सेहत को मिलते हैं कई फायदे, जानें

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधितरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link