इन हेयर स्टाइल से नहीं लगेगा आपका चेहरा भारी, पाएं एकदम स्लिम लुक

0b62c2ed68681e49b461ba2e86afd275 original



<p style="text-align: justify;">हर किसी को अपने चेहरे पर एक अच्छी हेयर स्टाइल चाहिए होती है जिससे उसके चेहरे की खूबसूरती निखर के सामने आये. लेकिन हर किसी के चेहरे का फीचर्स अलग होता है सबके चेहरे पर एक ही तरह की हेयर स्टाइल नहीं अच्छी लग सकती है. हर किसी को उसके फेस के हिसाब से हेयर स्टाइल करवानी पड़ती है. ऐसे में अगर आपका चेहरा गोल है तो आपको ऐसा हेयर स्टाइल अपनाना चाहिए जो आपके चेहरे को कुछ हल्का दिखाने में हेल्पफुल हो अगर आपका लुक पूरा परफेक्ट नहीं होगा तो आपका कॉन्फिडेंस लेवल भी डाउन हो सकता है तो ऐसे में आप अपने लिए एक अच्छा हेयर स्टाइल चुनें जिससे आप स्लिम के साथ-साथ स्मार्ट भी लगें.आइये जानते हैं ऐसे ही कुछ हेयर स्टाइल के बारे में.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>1- अप-डू हेयर स्टाइल-</strong> ये हेयर स्टाइल आप केवल तभी बना सकती हैं जब आपकी बाल काफी लंबे हों ये हेयर स्टाइल आपके चेहरे को पतला और लंबा दिखाने में मदद करता है. हाई पोनी या ट्विस्टेड बन बनाने से ये तुरंत ही चेहरे को लंबा और पतला होने का आभास कराता है. अगर आप कहीं जाने की जल्दी में हैं और बाल झाड़ने का आपके पास समय नहीं है तो ऐसे में आप बड़ी आसानी से ये हेयर स्टाइल अपना सकती हैं. इस हेयर स्टाइल की सबसे ख़ास बात है कि बाल ऊपर की तरफ बंधे रहने के कारण आपको गर्मी कुछ कम लगेगी.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>2- बॉबकट हेयर स्टाइल- </strong>अगर आपका फेस थोड़ा चबी है तो ये हेयर स्टाइल आपके चेहरे को थोड़ा स्लिम लुक दे सकता है. लेकिन ये हेयर स्टाइल वेवी और कर्ली बालों पर सूट नहीं करेगा हां, अगर आपके बाल एकदम स्ट्रेट हैं तो ये हेयर कट आपके चेहरे पर खूब फबेगा. आप इस हेयर कट को पिक्सी कट के साथ फ्यूजन हेयरस्टाइल के साथ भी करवा सकती हैं आप रेज़र कट फ्यूजन के साथ बॉब कट भी ट्राई कर सकती हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>3- बीच वेव्स हेयर स्टाइल- </strong>बीच वेव्स हेयर स्टाइल आप किसी भी समय और किसी भी मौके पर ट्राई कर सकती हैं, इस हेयर स्टाइल में सबसे ख़ास बात है कि इस हेयर स्टाइल को बनाना बेहद आसान है. बालों के बीच वेव्स आपके चेहरे को कुछ स्लिम &nbsp;दिखाने में मदद करती है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>4- फ्रिंज बैंग्स हेयर स्टाइल- </strong>अगर आपका चेहरा गोल है और आपके बाल लम्बे हैं तो फ्रिंज बैंग्स या कर्टेन बैंग्स आपपर बहुत सूट करेगा. ये आपके चेहरे को आकर्षक दिखाने में मदद कर सकता है अगर आपके बाल थोड़े वेवी हैं तो बैंग्स वाला हेयर स्टाइल आपके चेहरे पर अच्छा लगेगा साथ ही आप अपनी पसंद के हिसाब से बैंग्स का प्रकार चुन सकती हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>5- पिक्सी कट हेयर स्टाइल-</strong> पिक्सी कट हेयर स्टाइल गर्मियों के मौसम में आपको काफी क्यूट लुक दे सकता है साथ ही यह हेयर स्टाइल लो मेंटेनेंस भी है. दरअसल जितने कम बाल होंगे उतना ही कम समय उन्हें स्टाइल करने में लगेगा. फुलर बैंग के साथ पिक्सी कट हेयर स्टाइल आपके चेहरे को काफी हल्का लुक देने में मदद कर सकता है अगर आपका चेहरा हार्ट शेप है तो पिक्सी कट हेयर स्टाइल आपके चेहरे को बैलेंस लुक देने में काफी हेल्पफुल रहेगा.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="हेयर केराटिन ट्रीटमेंट करवाने का है प्लान तो, जान लें इसके फायदे और नुकसान" href="https://www.abplive.com/lifestyle/keratin-hair-treatment-pros-and-cons-disadvantage-of-hair-keratin-2091810" target="_blank" rel="noopener">हेयर केराटिन ट्रीटमेंट करवाने का है प्लान तो, जान लें इसके फायदे और नुकसान</a></strong></p>



Source link