इन 2 टीमों ने प्लेऑफ में बनाई जगह! टॉप-4 में बचे 2 स्थानों के लिए 6 Teams में टक्कर; जानिए समीकरण

PTI05 10 2023 000358B


CSK vs DC- India TV Hindi

Image Source : PTI
CSK vs DC

IPL 2023 Playoffs Chances Qualification Scenarios: आईपीएल 2023 अपने आखिरी चरण में है और इसका रोमांच अपने चरम पर है। आईपीएल 2023 के ज्यादातर मुकाबले आखिरी ओवर तक जा रहे हैं। फैंस को रोज ही रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। सभी टीमें प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए जोर आजमाइश कर रही हैं। आईपीएल 2023 के प्लेऑफ में लगभग 2 टीमों ने प्लेऑफ के लिए लगभग क्वालीफाई कर लिया है। वहीं, आखिरी दो स्थानों के लिए 6 टीमें रेस में बनी हुई हैं। आइए जानते हैं, प्लेऑफ के नए समीकरण के बारे में। 

इन टीमों ने लगभग कर लिया क्वालीफाई 

हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस की टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है। टीम ने आईपीएल 2023 के 11 मैचों में से 8 में जीत दर्ज की हैं। वहीं, 3 में हार का सामना करना पड़ा है। 16 अंकों के साथ टीम पहले स्थान पर मौजूद है। वहीं, महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने 12 मुकाबलों में से 7 में जीत दर्ज की है। टीम के 15 अंक है और वह प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर मौजूद है। ऐसे में इन टीमों को प्लेऑफ में पहुंचने सिर्फ एक मैच जीतने की जरूरत है। ऐसे में इन टीमों का प्लेऑफ में पहुंचना पक्का लग रहा है। 

आखिरी दो स्थान के लिए है जंग 

मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2023 में 11 मुकाबले खेले हैं और टीम 6 मैच जीतकर प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है। उसके 12 अंक हैं। वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स ने 11 में से 5 मुकाबले जीते हैं और उसके 11 अंक हैं। वह प्वॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है। 

राजस्थान रॉयल्स, केकेआर, आरसीबी, और पंजाब किंग्स के समान अंक हैं। इन सभी टीमों के 11 अंक हैं। इन टीमों ने 5 मुकाबले जीते हैं। इन चारों टीमों को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अपने बाकी बचे 3 मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे। इसके अलावा उन्हें दूसरी टीमों के रिजल्ट पर भी निर्भर रहना होगा। राजस्थान रॉयल्स की टीम पांचवें, केकेआर छठे, आरसीबी सांतवें और पंजाब किंग्स की टीम आठवें नंबर पर मौजूद है। ऐसे में अभी भी आखिरी दो स्थानों के लिए मुंबई, लखनऊ सुपर जायंट्स, राजस्थान रॉयल्स, केकेआर, आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच जंग हो रही है। जबकि इन टीमों के सिर्फ तीन-तीन मैच ही बचे हुए हैं। 

बाहर हो गई ये टीम 

आईपीएल 2023 से बाहर होने वाली दिल्ली कैपिटल्स पहली टीम बनी है। आईपीएल 2023 में दिल्ली ने 11 में से सिर्फ 4 मुकाबले ही जीते हैं और उसे 7 में हार का सामना करना पड़ा है। वह 9 अंक लेकर प्वॉइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर है। 

Latest Cricket News





Source link