पार्लर जाने का नहीं है समय तो इन टिप्स को करें फॉलो

59ad4af2deb072314b4e33568ddf361c original


शादियों और पार्टियों के सीजन में कई बार हम समय की कमी महसूस करते हैं. लेकिन इतना सारा काम, इतने सारे दोस्त और उस बीच अपने निकाल पाना काफी मुश्किल हो जाता है. ऐसे में अगर आपको किसी शादी या पार्टी में जाना हो तो पार्लर जाने के लिए भी वक्त नहीं मिल पाता है. वहीं शादी अगर आपके घर की हो तो यह और भी दिक्कत भरा हो सकता है क्योंकि घर के काम में ही समय निकल जाता है और आप ठीक से तैयार ही नहीं हो पाती हैं. ऐसे में हम यहां आपको कुछ आसान से टिप्स बताएंगे जिन्हें अपनाकर आप सुंदर दिख सकती हैं. चलिए जानते हैं.

अपनी स्किन को पार्टी से पहले एक्सफोलिएट जरूर करें- अगर आपके पास पार्लर जाने का समय नहीं है तो अपनी स्किन को पार्टी से पहले एक्सफोलिएट जरूर करें. आप इसे एक रात पहले भी कर सकती हैं लेकिन इतना समय जरूर दें कि स्किन में अगर कोई स्क्रैच आदि पड़े तो वो रिकवर हो सके. वहीं ध्यान रहे कि स्क्रब करने के तुरंत बाद मेकअप नहीं लगाएं.

फेस मास्क लगाकर स्किन को तैयार करें- अपने फेस पर इंस्टेंट ग्लो लाने के लिए ये जरूरी है कि आप फेस मास्क का उपयोग जरूर करें. वहीं इसके लिए अगर आपकी स्किन ऑयली है तो चारकोल मास्क लगाएं और अगर आपकी स्किन ड्राई है तो आप कोई मॉइश्चराइजिंग शीट मास्क चुनें.

फेस मास्क के बाद भी स्किन को हाइड्रेट करें- अब ये स्टेप इसलिए जरूरी है ताकि मेकअप लगाने के वक्त आपकी स्किन ड्राई न रह जाए. इसलिए मास्क लगाने के बाद स्किन को हाइड्रेट जरूर करें. इसके बाद आप अपने फेस पर मेकअप अप्लाई कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें

टैनिंग हटाने के लिए चेहरे पर लगाएं मलाई, खोई हुई रौनक आएगी वापस

पतले बालों को मोटा दिखाने के लिए अपनाएं ये टिप्स, बाल दिखेंगे घने

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधितरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link