Then & Now: नीना गुप्ता से पंकज त्रिपाठी तक, डेब्यू के वक्त ऐसे दिखते थे ये 11 ओटीटी स्टार्स

then and now ott celebs 1656248556


Then and Now OTT Celebs: बीते कुछ वक्त में ओटीटी का बूम देखने को मिला है। कुछ सेलेब्स के स्टारडम को ओटीटी ने दोगुना किया तो दूसरी ओर कई सेलेब्स को ओटीटी ने मौका दिया। आज ओटीटी के कई स्टार्स हैं, जिन्हें दर्शक खूब पसंद करते हैं और जिनकी गिनती बड़े स्टार्स में होती है। ओटीटी के बड़े स्टार्स में पंकज त्रिपाठी- नीना गुप्ता से राधिका आप्टे- जितेंद्र कुमार तक का नाम शामिल है। इस स्पेशल स्टोरी में आपको बताते हैं ओटीटी स्टार्स के देन एंड नाउ लुक्स… 

पंकज त्रिपाठी: पंकज त्रिपाठी ने मिर्जापुर में कालीन भैया बनकर सभी का दिल जीता। पंकज ने फिल्म रन में एक छोटे से किरदार से डेब्यू किया था। हालांकि इससे पहले वो कन्नड़ फिल्म Chigurida Kanasu में भी नजर आ चुके थे।

 

pankaj tripathi 1656248098

नीना गुप्ता: प्राइम वीडियो की वेब सीरीज पंचायत में मंजू देवी के किरदार से नीना गुप्ता ने हर दिल को जीता है। नीना गुप्ता ने 1982 में फिल्म साथ साथ से डेब्यू किया था। 

 

neena gupta 1656248131

प्रतीक गांधी: स्कैम 1992 में हर्षद मेहता के किरदार से प्रतीक गांधी रातों रात स्टार बन गए। प्रतीक गांधी की पहली फिल्म इंग्लिश थी, जिसका नाम योर्स इमोशनली थी, जो साल 2006 में रिलीज हुई थी।

 

pratik gandhi 1656248164

दिव्येंदु: मिर्जापुर के मुन्ना भैया का स्वैग तो शायद की कोई ओटीटी स्टार मैच कर सकता हो। दिव्येंदु ने साल 2007 में फिल्म आजा नचले से डेब्यू किया था। दिव्येंदु जल्दी ही फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगे।

 

divyenndu 1656248197

शेफाली शाह: दिल्ली क्राइम सहित कई सीरीज और फिल्मों में अपनी बेहतरीन अदाकारी का जलवा बिखेर चुकीं शेफाली शाह की पहली फिल्म रंगीला थी, जो साल 1995 में रिलीज हुई थी। हाल ही में जलसा में नजर आई थीं।

 

shefali shah 1656248226

नवाजुद्दीन सिद्दीकी: ‘अपुन चांद पे है…’, गणेश गाएतोंडे को दर्शकों का खूब प्यार मिला था। नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने फिल्मों और सीरीज में धमाकेदार किरदार किए और खूब वाहवाही लूटी। नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने 1999 में फिल्म सरफरोश से डेब्यू किया था।

nawazuddin siddiqui 1656248252

रसिका दुग्गल: मिर्जापुर की बीना त्रिपाठी ने दूसरे सीजन में दर्शकों को हैरान करने वाला ट्विस्ट दिया। रसिका दुग्गल ने साल 2007 में फिल्म अनवर से बॉलीवुड डेब्यू किया था। 

 

rasika dugal 1656248288

विक्रांत मैसी: बेहद चार्मिंग और एनरजेटिक एक्टर विक्रांत मैसी ने कई सीरीज और फिल्मों में दमदार अभिनय किया है। विक्रांत मैसी ने 2007 में धूम मचाओ धूम से डेब्यू किया था। विक्रांत मैसी हाल ही में फॉरेंसिक में नजर आए।

 

vikrant massey 1656248326

राधिका आप्टे: राधिका आप्टे को ओटीटी क्वीन कहना गलत नहीं होगा, उन्होंने बैक टू बैक कई दमदार परफॉर्मेंस दिए हैं। राधिका ने घुल में निदा रहीम का दमदार कैरेक्टर प्ले किया था। राधिका ने ‘वाह लाइफ हो तो ऐसी’ से डेब्यू किया था।

 

radhika apte 1656248350

मनोज बाजपेयी: मनोज बाजपेयी का नाम सिनेमा के दमदार एक्टर्स में शुमार है और उनके फेम को द फैमिली मैन ने चार चांद लगाए हैं। मनोज बाजपेयी ने टीवी शो शिकस्त (1993) से डेब्यू किया था।

 

manoj bajpayee 1656248387

जितेंद्र कुमार: ओटीटी के शाहरुख खान कहलाने वाले जितेंद्र कुमार इन दिनों पंचायत को लेकर खूब चर्चा में हैं। जितेंद्र कुमार ने वेब सीरीज परमानेंट रूममेट्स (2014) से डेब्यू किया था। जल्दी ही वो फिल्म जादूगर में नजर आएंगे।  

 

jitendra kumar 1656248416



Source link