11 साल के लड़के को लड़की समझती थी दुनिया, जब कमर तक लंबे बाल कटे तो चौंक गए लोग !

long hair boy


Boy Has Waist Length Locks: आमतौर पर लड़कियों के कमर तक लटकते बाल उनकी खूबसूरती को बढ़ाते हैं, लेकिन एक 11 साल के ब्रिटिश लड़के को अपने बालों से इतना प्यार था कि उसने कभी अपने बाल कटाए ही नहीं. लड़के के खूबसूरत, लंबे और सुनहरे बाल देखकर अक्सर लोग उसे लड़की समझ बैठते थे लेकिन उसे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता था. हालांकि एक ऐसी परिस्थिति भी आई, जब बच्चे ने खुद अपने बाल कटवा लिए.

एली मैकगी (Eli McGee) नाम का ये बच्चा कैंब्रिजशायर (Cambridgeshire) में अपनी फैमिली के साथ रहता है. उसने अपने बाल कभी भी नहीं कटाए और 11 सालों में उसके सुनहरे बाल कमर तक लहराने लगे. 27 इंच लंबे बालों में घूमने वाला ये बच्चा बिल्कुल लड़कियों की तरह दिखता था और वो अपने लंबे बालों के साथ ही स्कूल भी जाता था. उसके बालों की क्वालिटी भी इतनी अच्छी है कि कोई भी बच्चे को देखकर लड़की समझ सकता है.

बच्चे ने कटवा दिए पसंदीदा बाल
एली मैकगी (Eli McGee) ने छोटी सी उम्र में ही अपने बालों की कीमत के साथ-साथ उन बच्चों का दर्द भी समझा है, जो कैंसर जैसी लाइलाज बीमारी से जूझ रहे हैं. ऐसे में 11 साल के एली ने अपने लंबे-सुनहरे बालों को उन्हीं बच्चों की मदद के लिए दान किया है. एली के बालों की लंबाई 27 इंच थी और उसने इसमें से 16 इंच बाल कटवाकर दान किए हैं. वो पहली बार सैलून गया था, जहां उसने एक ट्रस्ट को अपने बाल दान किए. इन बालों से उन बच्चों के लिए विग बनाए जाएंगे, जो कैंसर की वजह से अपने बाल खो चुके हैं.

11 Year Boy First Ever Cut His Hair, Boy Has Waist Length Locks, Eli McGee, Cambridgeshire, britain news, boy had waist length hair, boy donates locks to cancer charity

कैंसर पीड़ित बच्चों के लिए एली ने अपने 16 इंच लंबे बाल कटवा दिए. (Credit- Instagram/@Becky Barrate)

एली की मां भी हैं कैंसर की शिकार
बच्चे की मां बेकी ब्रेनेट भी खुद फेफड़े के कैंसर से जूझ रही हैं. एली के एक घंटे के हेयरकट से रॉयल पैपवर्थ हॉस्पिटल के लिए भी पैसे इकट्ठा किए गए हैं, जहां उसकी मां का इलाज हुआ है. दिसंबर में उसकी मां को कैंसर डायग्नोज़ हुआ था. चूंकि ये पहला स्टेज था, इसलिए उसकी मां अब ठीक हो चुकी है. बच्चे ने मां के इलाज के दौरान अस्पताल के लोगों की मेहनत देखी और इसीसे प्रभावित होकर उसने हेयरकट के ज़रिये फंड रेज़ करने का आइडिया सोचा. इससे हॉस्पिटल के लिए करीब डेढ़ लाख रुपये जमा किए गए हैं, जो मरीज़ों, स्टाफ और रिसर्च पर खर्च किए जाएंगे.

Tags: Shocking news, Viral news, Weird news



Source link