पुलिसकर्मी ने बंदर को खिलाया खाना, शरीर से लिपटे नजर आया जानवर का मासूम बच्चा! इमोशनल कर देगा वीडियो

policeman feeding monkies


इंसान को भी प्रकृति ने अन्य जीवों की ही तरह बनाया मगर अपने दिमाग के कारण वो उन सारे जीवों से बेहतर साबित हुआ. उसने अपने लिए खाना खोजना और पकाना सीख लिया, इसके बाद उसे उगाना भी आ गया और धीरे-धीरे कई जीव इंसानों पर खाने के लिए निर्भर हो गए. कई इंसान इस बात को गंभीरता से नहीं लेते कि उनके भरोसे कई जीवों का पेट भरता है मगर आज भी हमारे बीच कई ऐसे लोग हैं जो जानवरों से भी इंसान की ही तरह प्यार करते हैं और उनकी देखभाल करते हैं. इन दिनों एक वीडियो वायरल (Policeman feeding monkey viral video) हो रहा है जो इस बात सबूत है. इस वीडियो में एक पुलिसकर्मी बंदर को खाना खिलाते नजर आ रहा है.

आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा (Dipanshu Kabra) अक्सर अपने ट्विटर पर हैरान करने वाले और मजेदार वीडियोज शेयर करते हैं. हाल ही में उन्होंने ऐसा ही एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें इंसान और बंदर (police officer feeding monkey video) के बीच बेहद प्यारा रिश्ता देखने को मिल रहा है जिसे देखकर आपकी आंखें भर आएंगी. ये वीडियो उन लोगों की बोलती बंद कर देगा जो पुलिसवालों को पत्थर दिल समझ लेते हैं. वीडियो में एक पुलिसवाले ने मानवता की मिसाल पेश की है.


बंदर को फल खिलाते दिखा पुलिसकर्मी
वीडियो में एक पुलिसवाला अपनी सरकारी गाड़ी में बैठा एक फल चाकू से काट रहा है. उसके सामने जमीन पर एक मादा बंदर बैठी है जिसकी पीठ पर उसका बच्चा टंगा हुआ है. शख्स आधा फल काटकर बंदर को दे देता है और आधा खुद खा जाता है. गाड़ी से पता चल रहा है कि शख्स उत्तर प्रदेश पुलिस का कर्मी है. दीपांशु ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा- ‘मिल-बांटकर खाने से स्वाद और भी बेहतर हो जाता है!’

वीडियो पर लोगों ने दी प्रतिक्रिया
इस वीडियो को 31 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और लोग इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं. कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. आईएफएस अधिकारी सुशांत नंदा ने कहा है कि कभी भी जंगली जानवरों को खाना ना खिलाएं, ये एक जुर्म है. पुलिस के पूर्व डीजीपी आर के विज ने वीडियो पर कमेंट कर कहा- सिर्फ कहने से क्या होता है. वहीं एक शख्स ने टिप्पणी की- देखकर आत्मा खुश हो जाती है कि इंसान सबका भला कर सकता है.

Tags: Ajab Gajab news, Weird news





Source link