जेब में सिगरेट रखना पड़ा शख्स को महंगा, जांघ पर ऐसे गहरे जख्म लेकर हुआ अस्पताल में भर्ती

e cigeratte blast 1


धूम्रपान स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक है. ये हम आज से नहीं बल्कि कई सालों से सुनते आ रहे हैं. लेकिन इसके बाद भी सिगरेट की लत लगे इंसान इससे पार नहीं पा पाते. समय के साथ इन सिगरेट्स के पैकेजिंग और ब्रांडिंग को आकर्षक बनाकर इसे और भी ज्यादा लोगों तक पहुंचाया जाने लगा. इतना ही नहीं, समय के साथ तो ई-सिगरेट्स भी बन गए. इनके जरिये लोग अब नए तरीके से धूम्रपान का आनंद लेने लगे हैं. लेकिन ये ई-सिगरेट्स भी कम खतरनाक नहीं हैं.

आपने कई बार खबरें सुनी होगी, जिसमें इस तरह के सिगरेट्स में धमाका होने की खबर आती है. लेटेस्ट मामला स्कॉटलैंड का है. यहां रहने वाले एक शख्स को बेहद गंभीर हालत में अस्पताल में एडमिट करवाया गया. ये शख्स अपनी जेब में ई-सिगरेट्स रखे हुए था. लेकिन उसे बिलकुल अंदाजा नहीं था कि इसकी वजह से उसे कितनी गंभीर चोटें आने वाली है. ये ये चोटें उसकी जांघों पर आई. पॉकेट में रखे इस सिगरेट में धमाका हुआ और उसकी जांघ इससे जल गई.

पिता के साथ बिता रहा था समय
आयरशायर लाइव में छपी खबर के मुताबिक़, ये घटना 7 अगस्त की है. स्कॉटलैंड में रहने वाले 26 साल के ब्लेयर टर्नबुल को बेहद गंभीर हालत में अस्पताल में एडमिट करवाया गया. बताया गया कि उसकी पैंट की जेब में रखे ई सिगरेट में धमाका हो गया था. जब ये घटना हुई, उस वक्त ब्लेयर अपने पिता के साथ समय बिता रहा था. अचानक ही उसकी जेब में रखे ई सिगरेट में धमाका हुआ. ब्लेयर ने तुरंत अपनी पैंट को उतार फेंका. लेकिन तब तक उसकी जांघ बुरी तरह से जल गई थी.

e cigeratte blast

थर्ड डिग्री बर्न का मामला
ब्लेयर ने बताया कि उसने वैसे तो तुरंत ही अपनी पैंट को उतार फेंका था. लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. उसे थर्ड डिग्री बर्न आया है. उसे क्रॉसहाउस हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया. डॉक्टर्स के मुताबिक़, बर्न काफी ज्यादा है. अब एक जांघ से स्किन निकालकर उसकी ग्राफ्टिंग की जाएगी. उसने पहले ई सिगरेट को अपने हाथ से भी निकालने की कोशिश की थी. इस वजह से उनकी अंगुलियां भी बुरी तरह से जल गई. उसके हाथ में भी गहरे बर्न है. फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर है और डॉक्टर्स स्किन की ग्राफ्टिंग की तैयारी कर रहे हैं.

Tags: Ajab Gajab, Khabre jara hatke, OMG, Weird news



Source link