सड़क किनारे बैठे बुजुर्ग ने बजाई ऐसी बांसुरी कि IAS अधिकारी का भी आ गया ‘दिल’, वीडियो शेयर कर की तारीफ

man playing flute in delhi


सोशल मीडिया के लोग भले ही कई नुकसान गिना दें, मगर इसका एक बड़ा फायदा हाल के दिनों में काफी दिखने लगा है. वो ये कि अब लोग, जरूरतमंद मगर हुनर से भरे लोगों का वीडियो या फोटो पोस्ट कर देते हैं और वायरल हो जाने पर उनकी आमदनी बढ़ जाती है या फिर उन्हें मौके मिलने लगते हैं. रानू मंडल, भुवन बड्याकर भी इसी सोशल मीडिया (Social Media fame singers) के कारण फेमस हुए थे. इन दिनों एक बांसुरी (Old man playing flute in Delhi) वादक भी इसी वजह से फेमस हो रहे हैं.

IAS ऑफिसर अवनीश शरण (Awanish Sharan) अक्सर अपने ट्विटर अकाउंट पर ऐसे पोस्ट डालते रहते हैं जो वायरल हो जाते हैं. हाल ही में उन्होंने एक शख्स का वीडियो पोस्ट किया है जिसकी काफी चर्चा हो रही है. दिल्ली के कनॉट प्लेस (Connaught Place, Delhi) की सड़कों पर बांसुरी (Man playing flute in Connaught Place) बजाने वाले इस व्यक्ति ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. इसका कारण है उनके द्वारा बजाई गई मंधुर बांसुरी.


सड़क किनारे बैठे बांसुरी बजा रहा है शख्स
ये शख्स कनॉट प्लेस पर बने खंबों के पास बैठा बांसुरी पर धुन बजा रहा है. उसके पास एक बोर्ड लगा रखा है जिसपर दिल छू लेने वाली बात लिखी है. उसपर लिखा है- मैं भिखारी नहीं हूं, मैं सिर्फ संगीत के जरिए आपकी रूह को छूना चाहता हूं. उसके पास पड़े कपड़े पर कुछ लोगों ने रुपये भी रख दिए हैं. शख्स इतनी बढ़िया बांसुरी बजा रहा है कि खुद अवनीश शरण भी मंत्रमुग्ध हो गए हैं. उन्होंने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा- विश्वास करिए, ये शख्स उम्दा कलाकार है. कनॉट प्लेस, दिल्ली का वीडियो. इसके साथ ही उन्होंने दिल वाला इमोजी भी बनाया है.

लोगों ने कमेंट कर दी प्रतिक्रिया
बुजुर्ग शख्स से जुड़ा ये वीडियो लोगों को पसंद आ रहा है. अवनीश शरण की वॉल पर इस वीडियो को 25 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं मगर इसके अलावा ये अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी वायरल हो रहा है. कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक भारतीय शख्स ने न्यूयॉर्क से प्रतिक्रिया दी. उसने कहा कि इस शख्स को किसी को प्रमोट करना चाहिए. बांसुरी बजाना काफी मुश्किल होता है और उसे न्यूयॉर्क में भी सड़कों पर इस तरह का टैलेंट दिख जाता है. एक ने कहा कि ऐसे लोगों के कारण ही कोई भी जगह और ज्यादा खूबसूरत हो जाती है.

Tags: Ajab Gajab news, Weird news





Source link