SSY: सुकन्या समृद्धि योजना से जुड़ी बेटियों पर टूटा दुखों का पहाड़, सरकार देने जा रही यह तगड़ा सदमा – Times Bull

SSY 19


नई दिल्लीः बेटियों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए मोदी सरकार एक नहीं बल्कि कई योजनाएं चला रही है, जिसका आप आराम से फायदा उठा सकते हैं। अगर आपके घर में किसी एक या जुड़वा बेटियों का जन्म हुआ तो फिर अभ टेंशन की जरूरत नहीं है। सरकार की स्कीम से जुड़कर बेटियों की चिंता सब खत्म हो जाएंगी।

उठा लें मौका का फयदा, सिर्फ 9000 में मिल रही है Splendor Plus Xtec , जाने पूरा डिटेल्स

महज ₹2,157 रुपये में Electric Scooter, लाने का मौका, डील सुन लोग खरीदने के लिए दौड़े

मोदी सरकार की तरफ से चलाई जा रही सुकन्या समृद्धि योजना इन दिनों लाडो के लिए वरदान साबित हो रही है, जिसका आप आराम से फायदा उठा सकते हैं। सरकार इस योजना को लेकर समय-समय पर तरह-तरह के बदलाव करती है, जिसके लिए आपको हर वक्त अपडेट रहने की जरूरत है।

रात के अंधेरे में बाहों में भरकर Nirahua ने Aamrapali का गाल किया काट कर लाल, दोनों के पलंगतोड़ रोमांस से खूब हुआ हंगामा

बीच सड़क पर Kajal Raghwani संग खेसारी ने किया जमकर प्यार, ऐसे लिया चुम्मा की एक्ट्रेस की निकली आहे

Monalisa संग रोमांस कर Khesari Lal Yadav ने तोड़ी सभी हदें,जमीन पर लिटाकर जवानी के लिए पूरे मजे

अब वित्तीय साल का आखिरी महीना चल रहा है, जिसके लिए सरकार की ओर एक चौंकाने वाला ऐलान किया गया है। सरकार के मुताबिक, अगर आपने सुकन्या समृद्धि योजना की किस्त का पैसा अभी जमा नहीं किया है तो फिर दो दिन का समय बचा है। मार्च के बाद आपके ऊपर पेनल्टी लगा दी जाएगी, जिससे आपको अतिरिक्त रकम जमा करने की जरूरत होगी।

फटाफट जानें ताजा अपडेट

मोदी सरकार की ओर से चलाई जा रही सुकन्या समृद्धि योजना बेटियों के उत्थान के लिए बहुत ही जबरदस्त साबित हो रही है। अब समय किस्त जमा करने का चल रहा है। आपने अगर 31 मार्च तक किस्त का पैसा अकाउंट में जमा नहीं कराया तो फिर जुर्माना देना होगा। निवेशक को जुर्माने के तौर पर 50 रुपये अतिरिक्त जमा करने होंगे। अगर आपकी किस्त 250 रुपये की जमा होती है तो 1 अप्रैल 2023 से 300 रुपये निवेश करने होंगे।

योजना में बेटियों का मिल रहा इतना ब्याज

केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही सुकन्या समृद्धि योजना में आप अपनी बेटी को जोड़कर मालामाल करने का ख्वाब पूरा करा सकते हैं। इसके लिए आपको 250 रुपये से अधिकतम 1.50 लाख रुपये तक का प्रीमियम भर सकते हैं। इसके साथ ही बिटिया को इसमें कुछ छूट भी दिया जाता है। सरकार सुकन्या योजना पर 7.6 फीसदी ब्याज की रकम दे रहा है। स्कीम की मैच्योरिटी यानि 21 साल की आयु पर मोटी रकम आराम से मिल जाएगी।



Source link