इस विटामिन की कमी का सीधा कैंसर से कनेक्शन, जरूर करिए बचाव

f71b6535fb6ad4eb1ff278f531bffcd41663407571049506 original


Vitamins: विटामिन बॉडी के लिए बेहद जरूरी है. विटामिन की कमी कमी होने पर बॉडी कई सारे इंडिकेशन देती है. डॉक्टर बताते हैं कि विटामिन कई तरह के होते हैं और हर विटामिन का बॉडी में अलग ही महत्व है. क्या आप जानते हैं कि कुछ विटामिन बॉडी के लिए इतने जरूरी है कि जिनके ना होने से या उनकी कमी भर से कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी पैदा होने का खतरा हो जाता है. इसके अलावा और कई सारे सिम्टम्स इस विटामिन की कमी में उभर कर सामने आते हैं. समय रहते ध्यान ना दिया जाए तो परेशानियां अधिक बढ़ सकती हैं. आइए जानते हैं इस विटामिन के बारे में और इसकी पूर्ति बॉडी में कैसे की जा सकती है?

Vitamin D की कमी से Cancer का खतरा अधिक
डॉक्टर बताते हैं कि विटामिन डी बॉडी के लिए बेहद जरूरी है. यह बॉडी की हड्डियों को मजबूत करने का काम करता है, साथ ही इम्यून सिस्टम बेहतर बनाता है. दिल के रोग की संभावना कम होती है. ऑटो इम्यून डिसीज पैदा होने का खतरा कम हो जाता है. इसके अलावा इस विटामिन के बॉडी में होने का जरूरी काम यह है कि यदि इस विटामिन की बॉडी में कमी हो जाए तो कई तरह की कैंसर पैदा होने का खतरा हो जाता है. 

डिप्रेशन दे सकती है विटामिन डी की कमी
विटामिन डी सीधे-सीधे न्यूरोलॉजिकल ऑर्डर को कंट्रोल करने का काम करता है. यदि विटामिन डी की कमी हो जाए तो न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर होने की संभावना अधिक होती है. डॉक्टर बताते हैं कि यदि आपकी बॉडी में लगातार थकान बनी हुई है. काम करने का बिल्कुल नहीं मन है और चलने फिरने में भी परेशानी है तो यह विटामिन डी की कमी का इंडिकेशन है. विटामिन डी मूड को भी डिस्टर्ब करता है. अगर विटामिन डी की कमी लगातार है तो व्यक्ति डिप्रेशन और एंजायटी का शिकार हो सकता है. विटामिन डी की कमी का सीधा असर बालों पर देखने को मिलता है. यदि बाल लगातार झड़ रहे हैं और दवाओं के इस्तेमाल से भी नहीं रुक रहे तो बॉडी में विटामिन डी का लेवल जांच कराए जाने की जरूरत है.

ऐसे बढ़ाएं विटामिन डी
संतरा, केला, पपीता और अन्य फल सब्जियों के सेवन से बॉडी में विटामिन डी का लेवल बढ़ाया जा सकता है, इसके अलावा एक नेचुरल मीडियम सूरज सबसे बड़ा विटामिन डी का सोर्स है. डॉक्टर कहते हैं कि आप सुबह में डेली आधा घंटा धूप सेक रहे हैं तो जीवन में विटामिन डी की कमी नहीं हो सकती

यह भी पढ़ें: 

Kidney Damage: मुंह से बदबू आ रही हैं, कहीं इस वजह से किडनी तो डैमेज नहीं हो रही..जरूर पढ़े यहां

Leukemia: Oscar के लिए गई छेलो शो फ़िल्म के बाल कलाकार की ल्यूकेमिया से मौत, जानिए कैसे शरीर में घर करती है यह जानलेवा बीमारी

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link