बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट ने ग्लैमर वर्ल्ड को कहा अलविदा, इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर लिखा- हमेशा हिजाब में रहूंगी

bigg boss large 1447 17


महजबी ने अपने पोस्ट पर आगे लिखा कि, मैं यह इसलिए लिख रही हूं, क्योंकि मैं दो साल से बहुत परेशान थी। मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा था कि ऐसा क्या करूं,जिससे मुझे सुकून मिले। इंसान जब गुनाह करता है तो उस गुनाह की लज्जत तो थोड़ी देर में खत्म हो जाती है,लेकिन गुनाह कयामत तक रहता है।

देश में इस समय हिजाब विवाद चरम पर है। मुस्लिम महिलाओं को हिजाब पहनना या नहीं इसको लेकर हर कोई अपनी अगल-अलग प्रतिक्रिया दे रहा हैं। इसी बीच बिग बॉस 11 की पूर्व कंटेस्टेंट महजबी सिद्दीकी ने हिजाब पहनने को लेकर एक बड़ा फैसला किया है। मजहबी ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि, वह अब अल्लाह के रास्त पर चलेंगी और हमेशा हिजाब पहनेंगी। बता दें कि, बिग बॉस 11 में महजबी एक कॉमनर के रूप में पेश हुई थी और उन्होंने हिजाब पहनने के इस फैसले को लेकर पोस्ट में लिखा है कि, वो सना खान से इंस्पायर हुई है और इस चकाचौंध की दुनिया से तौबा कर रही हैं और हमेशा हिजाब पहनने का फैसला ले रही हैं। महजबी की यह पोस्ट इस समय सोशल मीडिया पर कफी वायरल हो रही है।

इसे भी पढ़ें: विनोद मेहरा की बेटी हैं बला की खूबसूरत, सोशल मीडिया पर है तगड़ी फैन फॉलोविंग, देखें फोटोज़

महजबी ने अपने पोस्ट पर आगे लिखा कि, मैं यह इसलिए लिख रही हूं, क्योंकि मैं दो साल से बहुत परेशान थी। मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा था कि ऐसा क्या करूं, जिससे मुझे सुकून मिले। इंसान जब गुनाह करता है तो उस गुनाह की लज्जत तो थोड़ी देर में खत्म हो जाती है, लेकिन गुनाह कयामत तक रहता है। उन्होंने आगे लिखा कि, मैंने महसूस किया कि मैं अपनी असल जिंदगी को भूलकर दुनिया के दिखावे वाली जिंदगी जी रही थी। अल्लाह की नाफरमानी करके इंसान को कभी सुकून नहीं मिल सकता है।महजबी ने आगे लिखा- आप चाहें लोगों को खुश करने के लिए कितना भी अच्छा कर लो और चाहें कितना भी वक्त दे दो, लोग आपकी कभी कद्र नहीं करेंगे। इससे बेहतर है कि आप अपना वक्त अल्लाह को खुश (राजी) करने में लगाएं, जिससे मेरी और आपकी आखिरत बेहतर हो जाए। पोस्ट पर आगे लिखते हुए कहा कि, मैं सना खान बहन को 1 साल से फॉलो कर रही थी, मुझे उनकी बातें अच्छी लगती हैं और मैने उन्हें ही देखकर यह फैसला किया है।





Source link