वो देश, जहां पैदा होते ही 1 साल का हो जाता है बच्चा, अंधविश्वास में नंबर वन है साउथ कोरिया

south korea superstition 2 1


दुनिया में कुल 195 देश हैं. इन देशों की अलग-अलग खासियत है. हर देश का अपना अलग कल्चर, झंडा और रहन-सहन का तरीका है.बाकी की दुनिया में उस देश से जुड़े कुछ यूनिक बातें काफी प्रचलित रहती हैं. इनकी वजह से देश की प्रसिद्धि भी हो सकती है और इनकी बदनामी भी हो सकती है. नॉर्थ कोरिया (North Korea) अपने तानाशाह की वजह से दुनिया में बदनाम है. वहीं इससे सटे साउथ कोरिया (South Korea) में कुछ ऐसी अजीबोगरीब मान्यताएं प्रचलित है, जिसकी वजह से लोगों के बीच इस देश की काफी बदनामी हो रही है. आज हम आपको साउथ कोरिया में लोगों के बीच मानी जाने वाले ऐसी ही कुछ बातों के बारे में बताने जा रहे हैं.

– साउथ कोरिया में जैसे ही कोई बच्चा मां के गर्भ से बाहर आता है, उसकी उम्र एक साल की मान ली जाती है. दरसल, इस देश में इसे लेकर एक कानून भी बना हुआ है. इसी वजह से यहां रहने वाला हर शख्स अपनी असल उम्र से एक साल बड़ा है.

– साउथ कोरिया में कहीं भी लाल स्याही का इस्तेमाल नहीं किया जाता. इस देश में लाल को मौत का रंग माना जाता है. मौत की निशानी होने की वजह से कोई भी इस रंग के इंक का इस्तेमाल नहीं करता.

south korea superstition 1

– बात अंधविश्वास की हो तो साउथ कोरिया के लोगों से ज्यादा अंधविश्वासी कोई नहीं है. यहां आपको किसी भी ईमारत या जगह पर नंबर चार नहीं मिलेगा. दरअसल, लोगों के मुताबिक़, चार मौत का नंबर होता है. इस वजह से इसका इस्तेमाल वर्जित है.

– भारत में ब्लड ग्रुप का इस्तेमाल सिर्फ दूसरे लोगों की बॉडी में खून चढ़ाने और किसी खास बीमारी के लिए जरुरी माना जाता है. लेकिन साउथ कोरिया में ब्लड ग्रुप से ये पता लगाया जाता है कि कौन सा आदमी अच्छे स्वभाव का है और कौन सा आदमी धोखेबाज है?

south korea superstition

-बात अगर अंधविश्वास की करें, तो साउथ कोरियन का इस मामले में कोई सानी नहीं है. इस देश में रात भर पंखा चलाकर कोई नहीं सोता. ऐसा माना जाता है कि अगर रातभर पंखे के नीचे कोई शख्स सो जाए, तो उसकी मौत हो जाती है.

Tags: Ajab Gajab, Khabre jara hatke, OMG, Weird news



Source link