कन्हैयालाल हत्याकांड में सबसे बड़ा खुलासा, दर्जी के हत्यारे रियाज से 17 जून को मिला था गौहर चिश्ती

kanhaiya lal murder accused 1657199654


Kanhaiya Lal Murder case accused- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO
Kanhaiya Lal Murder case accused

Udaipur Murder Case: कन्हैया लाल हत्याकांड में अब तक का सबसे बड़ा खुलासा हुआ है। जानकारी है कि गौहर चिश्ती 17 जून को उदयपुर पहुंचा था। अजमेर में नारेबाज़ी कर गौहर चिश्ती कन्हैया लाल की हत्या के आरोपी रियाज़ से मिलने उदयपुर पहुंचा था। जानकारी है कि हत्या के बाद वीडियो बनाने के लिए गौहर चिश्ती ने ही रियाज़ को कहा था। खबर है कि हत्या के बाद रियाज़ और गौस अजमेर गौहर चिश्ती से ही मिलने जा रहे थे अजमेर।

सूत्रों ने बताया कि 17 जून को गौहर चिश्ती अजमेर में था और दरगाह के बाहर नारेबाज़ी की थी और सर तन से जुदा के नारे लगवाये थे। इसके बाद गौहर चिश्ती रियाज़ से मिलने उदयपुर गया था। हत्या के बाद वीडियो बनाने के लिए गौहर चिश्ती ने ही रियाज़ को कहा था। हत्या के बाद रियाज़ और गौस गौहर चिश्ती से ही मिलने अजमेर जा रहे थे।





Source link