एमेजॉन समर सेल में OnePlus के दो न्यू लॉन्च फोन पर आ गया सबसे धांसू ऑफर

e1096c4f0c3055629ebfc894bbc22fc1 original


Amazon Summer Sale: आईफोन और सैमसंग की टक्कर का फोन खरीदना चाहते हैं तो वन प्लस के ऑप्शन जरूर चेक करें. दरअसल वन प्लस के फोन का कैमरा बेहद जबरदस्त होता है और इसे स्वीडिश कंपनी Hasselblad ने बनाया है. हाल में वन प्लस ने दो महंगे फोन लॉन्च किये हैं और खुशख़बरी ये है कि दोनों फोन पर ही एमेजॉन की समर सेल में ऑफर चल रहा है.  

 Amazon Summer Sale Deals and Offers

125a5e3be831aa43532de2334575c810 original

1-OnePlus 10 Pro 5G (Volcanic Black, 8GB RAM, 128GB Storage)

  • इस फोन की कीमत है 66,999. इस फोन पर ICICI के कार्ड से पेमेंट करने पर 5000 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक है. साथ ही इस फोन पर 16,500 रुपये का एक्सचेंज बोनस है.
  • फोन में 2nd Gen Hasselblad की ओर से डेवेलप्ड ट्रिपल रियर कैमरा है जिसमें 48 MP का मेन कैमरा, 50 MP अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा है इसमें 1/1.56” साइज के सेंसर दिये हैं साथ ही 8 MP Telepoto लेंस दिये हैं. 2 MP Monochorme कैमरा और 32 MP का सेल्फी कैमरा है
  • इस फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Generation Chipset प्रोसेसर है. Fluid AMOLED डिस्प्ले के साथ फोन का स्क्रीन साइज 6.7 इंच है और इसमें लेटेस्ट LTPO टेक्नॉलोजी है. इस फोन में 12 GB RAM है और 128GB Storage है. साथ ही इसका स्पेशल फीचर बिल्ट इन एलेक्सा भी है.
  • फोन में एंड्रियड 11 बेस्ड ऑक्सीजन ऑपरेटिंग सिस्टम है और 80 वॉट वार्प चार्जिंग के साथ 5000 mAh की बैटरी है. साथ ही 50W की वायरलेस चार्जिंग केपेबिलिटी भी है. ये फोन सिर्फ 15 मिनट में चार्ज हो जाता है.

Amazon Deal OnePlus 10 Pro 5G (Volcanic Black, 8GB RAM, 128GB Storage)


31d1d9671a6411a29930468a00822596 original

2-OnePlus 10R 5G (Forest Green, 8GB RAM, 128GB Storage, 80W SuperVOOC) https://amzn.to/39L8kBl

  • इस फोन की कीमत है 38,999 रुपये  है और साथ ही ICICI के कार्ड से पेमेंट करने पर 5000 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक है. साथ ही इस फोन पर 14,500 रुपये का एक्सचेंज बोनस है.
  • 5G नेटवर्क पर चलने वाले इस फोन में कैमरा भी नंबर-1 है . इस फोन में 50MP का मेन कैमरा है .साथ ही 8MP अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा है. फोन में 16MP का सेल्फी कैमरा है
  • इस फोन में 5G-ready MediaTek Dimensity 8100-MAX octa-core chipset प्रोसेसर है. Fluid AMOLED डिस्प्ले के साथ फोन का स्क्रीन साइज 6.7 इंच है और इसमें लेटेस्ट LTPO टेक्नॉलोजी है.
  • और 80W SUPERVOOC चार्जिंग के साथ 5000 mAh की बैटरी है जो 32 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है. फोन के दूसरे वेरियेंट में 150W SUPERVOOC साथ ही 4500 mAh की बैटरी है जो सिर्फ 3 मिनट में 30% चार्ज हो जाती है.

Amazon Deal On OnePlus 10R 5G (Forest Green, 8GB RAM, 128GB Storage, 80W SuperVOOC)

Disclaimer: ये पूरी जानकारी Amazon की वेबसाइट से ही ली गई है. सामान से जुड़ी किसी भी शिकायत के लिए Amazon पर जाकर ही संपर्क करना होगा. यहां बताए गए प्रोडक्ट की क्वालिटी, कीमत और ऑफर्स के बारे में एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है.



Source link