Tesla की कम कॉस्ट वाली स्मॉल इलेक्ट्रिक कार लाने की तैयारी

tesla reuters 1653725379866


अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार मेकर Tesla की एक अफोर्डेबल और स्मॉल इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की योजना है। कंपनी के CEO, Elon Musk ने एक नेक्स्ट जेनरेशन व्हीकल पर काम करने का संकेत दिया है। यह टेस्ला के मॉडल 3 और मॉडल Y से स्मॉल और कम कॉस्ट वाला होगा। 

मस्क की नए EV के लिए महत्वाकांक्षी योजना है। उन्होंने कहा कि टेस्ला का लक्ष्य मॉडल 3 और मॉडल Y की तुलना में इस इलेक्ट्रिक कार की प्रोडक्शन कॉस्ट लगभग 50 प्रतिशत कम रखना है। उन्होंने कहा कि इसका प्रोडक्शन कंपनी के अन्य मॉडल्स के कुल प्रोडक्शन से अधिक हो सकता है। अमेरिका में मॉडल 3 और मॉडल Y की गिनती 20 सबसे अधिक बिकने वाली कारों में होती है। इस लिहाज से नई इलेक्ट्रिक कार के लिए टेस्ला की योजना बड़ी दिख रही है। मॉडल 3 कंपनी की मौजूदा सबसे कम प्राइस वाली इलेक्ट्रिक कार है। इसका प्राइस लगभग 50,000 डॉलर से शुरू होता है। 

अगर टेस्ला लगभग 30,000 डॉलर के प्राइस पर कोई कार लॉन्च करती है तो वह अमेरिका में बिकने वाली कम प्राइस की कारों के समान हो जाएगी। हालांकि, भारत में टेस्ला की कारों का इंतजार लंबा हो सकता है। देश में सबसे कम प्राइस वाली इलेक्ट्रिक कार टाटा की Tiago EV है। इसका प्राइस लगभग 10,000 डॉलर का है। 

Tesla बड़ी संख्या में एंप्लॉयीज की हायरिंग कर रही है। कुछ महीने पहले Musk ने इकोनॉमी को लेकर चिंता जताई थी। हालांकि, टेस्ला की ओर से बहुत सी कैटेगरीज में हायरिंग करने से बिजनेस को लेकर कंपनी के पॉजिटिव होने का संकेत मिल रहा है। टेस्ला ने इस सप्ताह अपनी करियर वेबसाइट पर 6,900 से अधिक जॉब्स की लिस्टिंग की है। यह जून की तुलना में लगभग 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी है। कंपनी ने मई में 7,400 से अधिक जॉब्स के लिए विज्ञापन दिया था। मस्क ने जून की शुरुआत में अपने सहकर्मियों को इकोनॉमी की स्थिति कमजोर होने की चेतावनी दी थी। उनका कहना था कि टेस्ला को जॉब्स में कटौती करनी होगी। हालांकि, इसके बाद उन्होंने ट्वीट कर बताया था कि अगले 12 महीनों में कंपनी के एंप्लॉयीज की कुल संख्या में बढ़ोतरी होगी। टेस्ला की वेबसाइट पर जून और जुलाई में जॉब्स की लिस्टिंग घटी थी।   

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link