T20 वर्ल्ड कप के बाद इस टीम के साथ व्हाइट बॉल सीरीज खेलेगी टीम इंडिया, यहां देखें Schedule


रोहित शर्मा और विराट...- India TV Hindi
Image Source : TWITTER
रोहित शर्मा और विराट कोहली

Highlights

  • अक्टूबर-नवंबर में खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप 2022
  • वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी भारतीय टीम
  • वर्ल्ड कप से पहले एशिया कप 2022 का भी होगा आयोजन

भारतीय टीम इस साल लगातार व्हाइट बॉल क्रिकेट में व्यस्त रहेगी। भारत को इस साल फिलहाल अब एक टेस्ट और खेलना है जो इंग्लैंड के साथ 1 से 5 जुलाई तक होगा। इसके बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ भी तीन-तीन मैचों की वनडे व टी20 सीरीज खेलनी हैं। आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2022 और वनडे वर्ल्ड कप 2023 को ध्यान में रखते हुए भारत लगातार व्हाइट बॉल सीरीज खेलेगा। इस साल भारत को अभी इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप से पहले सीरीज खेलनी हैं। उसी बीच एशिया कप भी खेला जाना है।

टी20 वर्ल्ड कप के तुरंत बाद टीम न्यूजीलैंड का दौरा करेगी। यहां टीम को 18 से 30 नवंबर तक 3-3 टी20 व वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। इसके बाद टीम बांग्लादेश का दौरा करेगी जहां दो टेस्ट मैच और तीन वनडे मैच खेले जाएंगे। हालांकि, इसकी तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है। लेकिन उससे पहले होने वाली न्यूजीलैंड और भारत की सीरीज का कार्यक्रम आ चुका है।

यह है भारत के न्यूजीलैंड दौरे का शेड्यूल

टी20 इंटरनेशनल सीरीज

  1. पहला टी20- 18 नवंबर, Sky Stadium, Wellington
  2. दूसरी टी20- 20 नवंबर, Bay Oval, Mount Maunganui
  3. तीसरा टी20- 22 नवंबर, McLean Park, Napier

वनडे सीरीज

  1. पहला वनडे- 25 नवंबर, Eden Park, Auckland
  2. दूसरा वनडे- 27 नवंबर, Seddon Park, Hamilton
  3. तीसरा वनडे- 30 नवंबर, Hagley Oval, Christchurch

IND vs ENG: रोहित शर्मा ने कोरोना होने के बाद किया पहला पोस्ट, एजबेस्टन टेस्ट को लेकर दिया बड़ा संकेत!

गौरतलब है इस वक्त भारत की दो टीमें अलग-अलग सीरीज खेल रही हैं। एक टीम सीनियर खिलाड़ियों के साथ इंग्लैंड दौरे पर है। वहीं दूसरी टीम हार्दिक पंड्या के नेतृत्व में युवा खिलाड़ियों के साथ आयरलैंड में टी20 सीरीज खेल रही है। इससे पहले युवा टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली थी। इस साल टी20 वर्ल्ड कप अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा। उम्मीद है भारतीय टीम सीधे ऑस्ट्रेलिया से न्यूजीलैंड के लिए रवाना होगी।





Source link