Team India Fitness: विराट को छोड़कर टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी अनफिट, इन प्लेयर्स को लगी है सबसे ज्यादा चोट

16646391281003421 india south africa cricket 23096


Harshal Patel and Virat Kohli- India TV Hindi News

Image Source : AP
Harshal Patel and Virat Kohli

Highlights

  • बीसीसीआई ने तैयार की टीम इंडिया की फिटनेस रिपोर्ट
  • विराट कोहली भारत के सबसे फिट क्रिकेटर
  • कोहली के अलावा सबको फिटनेस के लिए लेनी पड़ी एनसीए की मदद

Team India Fitness: विराट कोहली दुनिया के सबसे फिट एथलीट में शामिल है। फिटनेस के मामले में उनकी तुलना स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो और एनबीए सुपरस्टार लिब्रोन जेम्स से होती है। अब इस बात पर मुहर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भी लगा दी है। कोहली के इंटरनेशनल क्रिकेट में आने के बाद दुनिया के तमाम क्रिकेटर्स की फिटनेस का लेवल पहले से बेहतर हुआ इससे भी इनकार नहीं किया जा सकता। स्तर तो टीम में कोहली के साथी खिलाड़ियों का भी बेहतर हुआ पर बीसीसीआई की आई एक रिपोर्ट के बाद तो यही लगता है कि अभी थोड़ी हुआ है और ज्यादा की जरूरत है।

विराट कोहली की फिटनेस के आगे सब फेल  

Rahul Dravid and Virat Kohli

Image Source : AP

Rahul Dravid and Virat Kohli

बीसीसीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक विराट कोहली मौजूदा समय के सबसे फिट भारतीय क्रिकेटर रहे हैं और इस पूर्व कप्तान को छोड़कर 23 सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट वाले क्रिकेटरों को 2021-22 सीजन में रिहैबिलिटेशन के लिए एनसीए (नेशनल क्रिकेट एकेडमी) की मदद लेनी पड़ी। बीसीसीआई के सीईओ हेमांग अमीन ने इस रिपोर्ट को तैयार किया है जिसमें एनसीए और पिछले सीजन में किए गए उसके कामों की पूरी डिटेल है।

भारतीय क्रिकेटर्स की फिटनेस का रिपोर्ट कार्ड

बीसीसीआई की इस रिपोर्ट के मुताबिक, ‘‘2021-22 के दौरान एनसीए मेडिकल टीम ने 70 खिलाड़ियों की कुल 96 जटिल चोटों का इलाज किया गया। इन 70 खिलाड़ियों में से 23 भारतीय टीम से, 25 भारत ए/उभरते हुए खिलाड़ी, एक भारत अंडर-19 टीम, सात सीनियर महिला टीम से और 14 अलग-अलग राज्यों के खिलाड़ी है।

टीम इंडिया के सूरमाओं की फिटनेस का रिपोर्ट कार्ड

Mohammed Siraj and Rohit Sharma

Image Source : AP

Mohammed Siraj and Rohit Sharma

बोर्ड से सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने वाले 23 खिलाड़ियों में कप्तान रोहित शर्मा (मांसपेशियों में खिंचाव), उप कप्तान लोकेश राहुल (हर्निया सर्जरी के बाद), चेतेश्वर पुजारा, शिखर धवन, हार्दिक पांड्या, उमेश यादव, रवींद्र जडेजा, ऋषभ पंत, ईशांत शर्मा, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव के अलावा मयंक अग्रवाल, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल और रिद्धिमान साहा एनसीए में रिहैब के लिए शामिल होने वाले खिलाड़ियों में शामिल हैं।

विराट कोहली, सुपरफिट या सुपरमैन?

Virat Kohli

Image Source : AP

Virat Kohli

भारतीय बोर्ड के अंदरूनी सूत्र के अनुसार, ‘‘कोहली को पिछले एक साल में कभी भी चोट या फिटनेस से जुड़े मुद्दों के लिए बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में आने की जरूरत नहीं पड़ी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ ईमानदारी से कहूं तो इसमें से कई चोटें मैदान पर लगी थीं। कुछ को फ्रैक्चर (सूर्यकुमार यादव) का सामना करना पड़ा तो कुछ अलग-अलग समय पर अलग अलग तरह की चोट के साथ एनसीए पहुंचे।’’

बीसीसीआई सूत्र ने आगे कहा, ‘‘ आपको कोहली को फिटनेस बनाए रखने का श्रेय देना होगा। उन्होंने खुद को इतना फिट रखा है कि उन्हें कभी भी हैमस्ट्रिंग या मांसपेशियों से संबंधित कोई चोट नहीं आई है।”

इस दौरान कई ऐसे खिलाड़ियों को हैमस्ट्रिंग (मांसपेशियों में खिंचाव) की समस्या हुई जो कोहली से लगभग 10 साल छोटे हैं। इस लिस्ट में शुभमन गिल, पृथ्वी शॉ, ऋतुराज गायकवाड़, वेंकटेश अय्यर, केएस भरत, कमलेश नागरकोटी, संजू सैमसन, ईशान किशन, कार्तिक त्यागी, नवदीप सैनी और राहुल चाहर जैसे युवा शामिल हैं।

Latest Cricket News





Source link