Tea Estate: चाय बागान में काम करने वालों को मिलेगा तोहफा, जानिए क्या मिलेगा

pic


मुंबई: इन दिनों वैश्विक चाय बाजार (Tea Market) में जबरदस्त उठा-पटक का माहौल है। चाय का एक महत्वपूर्ण सप्लायर श्रीलंका में स्थिति ठीक नहीं है। इसका असर चाय की कीमतों (Tea Price) पर पड़ा है। इससे भारत के चाय बागान में काम करने वाले श्रमिकों के चेहरे खिलेंगे। संभावना है कि भारतीय चाय (Indian Tea) के बेहतर दाम मिलने से बागान मजदूरों की मजदूरी में इजाफा होगा। इस तरह की संभावना क्रेडिट रेटिंग फर्म इक्रा (ICRA) ने अपनी एक रिपोर्ट में जताई है।

सुधार की संभावना
इक्रा की रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर भारत, असम और पश्चिम बंगाल में मजदूरी में वृद्धि की चाय उत्पादन पर होने वाली प्राप्तियों से भरपाई होने की उम्मीद है। रिपोर्ट में पाया गया कि वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान मजदूरी की दरों में वृद्धि का चाय उत्पादन कंपनियों के मार्जिन पर असर पड़ा है। इक्रा के कॉरपोरेट क्षेत्र रेटिंग्स प्रमुख और उपाध्यक्ष सुजॉय साहा ने कहा, ‘‘मजदूरी की दरों के प्रभाव के बावजूद उत्पादकों के वित्तीय प्रदर्शन में सालाना आधार पर चालू वित्त वर्ष में सुधार की संभावना है।’’

श्रीलंका में दिक्कत
वैश्विक स्तर पर आर्थोडॉक्स चाय के सबसे बड़े निर्यातक श्रीलंका में मौजूदा आर्थिक संकट के कारण उत्पादन में कई दिक्कतें आई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि श्रीलंका में उत्पादन में कमी कुछ और समय तक जारी रहने की आशंका है, जिससे अंतरराष्ट्रीय बाजार में आपूर्ति तंग रहेगी और भारतीय ओडीएक्स चाय की कीमतों को समर्थन मिलेगा।



Source link