Taniya Bhatia Robbed: टीम इंडिया की इस खिलाड़ी का सामान चोरी, कमरे से गायब हुए जेवर और पैसे

16641117071109216 correction britain england india cricket 98770


Women Team- India TV Hindi News

Image Source : AP
Women Team

Highlights

  • टीम इंडिया की खिलाड़ी का सामान चोरी
  • ट्वीट कर दी दुनिया को जानकारी
  • 3-0 से जीती थी महिला टीम

Taniya Bhatia Robbed: भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड को तीन मैचों की टी20 सीरीज में 3-0 से मात दी। इस सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम ने 16 रनों से जीत हासिल की। लेकिन ये सीरीज विवादों के साथ खत्म हुई। इस सीरीज के आखिरी मैच में दीप्ति शर्मा ने चार्ली डीन को रन आउट किया, जिसके बाद लगातार सोशल मीडिया पर बयानों का सिलसिला लगा रहा। लेकिन इसी बीच एक और बवाल इस सीरीज के खत्म होने के बाद सुनने को आ गया है।

चोरी हुआ इस खिलाड़ी का समान 

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज तानिया भाटिया ने सोमवार को दावा किया कि लंदन के मैरियट होटल में महिला टीम के प्रवास के दौरान नकदी, कार्ड और आभूषण सहित उनका महत्वपूर्ण सामान लूट लिया गया। भारतीय टीम ने हाल ही में संपन्न इंग्लैंड दौरे पर पहली बार वनडे सीरीज में 3-0 की शानदार जीत दर्ज की। सीरीज का आखिरी मुकाबला शनिवार को खेला गया था।

ट्वीट कर दी जानकारी

तानिया ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘मैरियट होटल लंदन मैडा वेले के प्रबंधन से हैरान और निराश हूं। भारतीय महिला क्रिकेट टीम के खिलाड़ी के रूप में हाल के प्रवास के दौरान किसी ने मेरे कमरे में प्रवेश किया और नकदी, कार्ड, घड़ियां और आभूषण के साथ मेरा बैग चुरा लिया। इतना असुरक्षित।’’ उन्होंने इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के ट्विटर हैंडल को टैग करते हुए एक अन्य ट्वीट में लिखा, ‘‘इस मामले की त्वरित जांच और समाधान की उम्मीद है। ईसीबी के पसंदीदा होटल साझेदार में सुरक्षा की कमी आश्चर्यजनक है। उम्मीद है कि वे भी संज्ञान लेंगे।’’

होटल ने भी दिया जवाब

इस 24 वर्षीय खिलाड़ी की शिकायत पर होटल ने अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से जवाब दिया और लिखा,  ‘‘तानिया, हमें यह सुनकर खेद है। कृपया अपना नाम और ईमेल पता के अलावा अपने आरक्षण के विवरण को साझा करें, ताकि हम इसकी जांच कर सके।’’ भारत ने 10 से 24 सितंबर तक इंग्लैंड में तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय और इतने ही वनडे मैच खेले थे। तानिया भारतीय महिला वनडे टीम का हिस्सा थी।

Latest Cricket News





Source link