T20 World Cup 2022: जब आंख के नीचे टांकों के साथ खेला नीदरलैंड का खिलाड़ी, समर्पण देख सभी हो गए हैरान

collage maker 02 nov 2022 04 1667388274


Netherland Cricket Team- India TV Hindi News
Image Source : GETTY IMAGES
नीदरलैंड क्रिकेट टीम

T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप में सभी टीम अच्छा प्रदर्शन करने के लिए अपना जी जान लगा रही हैं। सभी टीम मैदान में अपने बेस्ट प्लेइंग इलेवन के साथ उतरना चाह रही है। बुधवार को कुछ ऐसा ही देखने को मिला। जब जिम्बाब्वे और नीदरलैंड की टीम आमने-सामने थी। इस मुकाबले में नीदरलैंड के खिलाड़ी बस डि लीडे चोट के बावजूद मैदान में खेलने उतरे। खेल के प्रति उनके समर्पण ने सभी फैंस को हैरान कर दिया। 

दरअसल ग्रुप 2 में पाकिस्तान और नीदरलैंड के बीच खेले गए मुकाबले में बस डि लीडे को गेंद से चोट लग गई थी। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रउफ की एक तेज तरार बाउंसर सीधे उनके हेलमेट के अंदर आ गई। जिस वजह से उनके आंख के नीचे चोट लग गई और वहां से खून आने लगा। बड़ी इंजरी होने की वजह से वह मैदान से बाहर चले गए। इंजरी की वजह से उम्मीद की जा रही थी कि वह वर्ल्ड कप से भी बाहर हो जाएंगे। लेकिन वह अगले मैच में अपनी टीम के लिए तैयार खड़े थे और उन्होंने टाकों के साथ मैच खेला।

जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए मैच में बस डि लीडे ने 4 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट लिए। उन्होंने इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने इस मैच में खतरनाक दिख रहे सिकंदर रजा को आउट किया। रजा ने इस मैच में 24 गेंदों पर 40 रन बनाए। उनकी इस पारी में 3 चौके और 3 छक्के शामिल थे। इस मैच में जिम्बाब्वे की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.2 ओवर में 117 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। जवाब में नीदरलैंड की टीम ने 18 ओवर में 120 रन बनाकर इस टारगेट को चेज कर लिया। इस जीत के बाद नीदरलैंड की टीम ने टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की। वर्ल्ड कप में अपनी पहली जीत के बाद उन्होंने पॉइंट्स टेबल पर 2 अंक प्राप्त किए और वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

यह भी पढ़े:

IND vs BAN : शाकिब अल हसन ने चली चाल, विराट कोहली ने बीच में ही रोका, VIDEO

पाकिस्तानी क्रिकेट में आया भूचाल, रमीज राजा की कुर्सी पर खतरा!

ZIM vs NED: नीदरलैंड्स ने जिम्बाब्वे को 5 विकेट से हराया, सुपर 12 स्टेज में दर्ज की पहली जीत

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन





Source link