T20 World Cup 2022 : इंग्लैंड के खिलाफ रोहित शर्मा जिताएंगे मैच! अंग्रेजों के खिलाफ कमाल का रिकॉर्ड

rohit sharma and virat kohli 2 bcci 1667901069


Rohit Sharma and Virat Kohli - India TV Hindi News
Image Source : TWITTER/@BCCI
Rohit Sharma and Virat Kohli

T20 World Cup 2022 Rohit Sharma :  भारतीय क्रिकेट टीम टी20 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से भिड़ने के लिए तैयार है। भारतीय टीम का मुकाबला 10 नवंबर को होना है। इस मैच में सभी की नजर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा पर होने वाली हैं, क्योंकि रोहित शर्मा अब तक केवल नीदरलैंड के खिलाफ ही एक अर्धशतकीय पारी खेल पाए है, बाकी मैचों में उनका बल्ला उस तरह से नहीं चला है, जिसके लिए वे जाने और पहचाने जाते हैं। लेकिन खास बात ये है कि रोहित शर्मा के आंकड़े इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में काफी अच्छे नजर आ रहे हैं। अगर यही आंकड़े दोहराए गए तो फिर उनके बल्ले का भी चलना करीब करीब तय माना जाना चाहिए। 

Rohit Sharma

Image Source : PTI

Rohit Sharma

इंग्लैंड के खिलाफ एक शतक और दो अर्धशतक लगा चुके हैं रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने अब तक इंग्लैंड के खिलाफ अब तक 14 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इसमें से 13 बार उनकी बल्लेबाजी आई है। उन्होंने इन 13 पारियों में 383 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट भी इस दौरान 143.44 का रहा है। रोहित शर्मा अब तक इंग्लैंड के खिलाफ दो अर्धशतक और एक शतक लगा चुके हैं। उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में जो शतक लगाए हैं, उसमें एक शतक इंग्लैंड के ही खिलाफ लगाया है। उन्होंने नाबाद 100 रन की पारी खेली थी। इस आंकड़ों से साफ है कि अंग्रेजों के खिलाफ उनका बल्ला ठीकठाक चलता है। साथ ही सेमीफाइनल एक बड़ा मुकाबला होगा। रोहित शर्मा भी बड़े मैचों के बड़े खिलाड़ी हैं, यानी उनका बल्ला चलने के लिए बेताब होगा। अगर चला तो फिर टीम इंडिया की सेमीफाइनल से फाइनल की राह काफी हद तक आसान हो जाएगी। 

Rohit Sharma

Image Source : PTI

Rohit Sharma

नीदरलैंड के खिलाफ ही रोहित शर्मा लगा सके हैं अर्धशतक 

कप्तान रोहित शर्मा ने अब तक जो पांच मैच खेले हैं, उसमें केवल नीदरलैंड के ही खिलाफ अर्धशतक आया है। बाकी मैचों में वे जल्दी और सस्ते में आउट हो गए हैं। उनके पांच मैचों में कुल जमा 100 रन भी नहीं हैं। इसको लेकर उनकी आलोचना भी हो रही है। पहले केएल राहुल को लेकर भी सवाल उठ रहे थे, लेकिन उन्होंने तो फार्म में आकर अच्छे संकेत दे दिए हैं। लेकिन अब रोहित शर्मा के बल्ले से तगड़े रन आने बाकी हैं। जब रोहित चले तब राहुल नहीं और जब राहुल चले तो रोहित नहीं। यही कारण रहा कि भारतीय टीम अभी तक एक भी मैच में पहले विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी नहीं कर पाई है। अगर इंग्लैंड के खिलाफ रोहित और राहुल का बल्ला चला तो फिर इनफार्म बल्लेबाज विराट कोहली और सूर्य कुमार यादव के लिए अच्छ रहेगा और भारतीय टीम बड़ा स्कोर करने में भी कामयाब हो जाएगी। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन





Source link