T20 WC 2022 Pakistan: पाकिस्तान में मचा भारी बवाल क्या सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई बाबर आजम की टीम

28 10 2022 pak vs zim og


Publish Date: | Fri, 28 Oct 2022 08:27 AM (IST)

T20 WC 2022 Pakistan: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहा टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा है। भारत के खिलाफ हार के बाद अब जिम्बाब्वे ने भी बाबर आजम की टीम को धूल चटा दी। इसके बाद पाकिस्तान में बवाल मचा है। लोग अपने खिलाड़ियों को कोस रहे हैं। वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) और उसके प्रमुख रमीज राजा पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। इस बीच एक सवाल सभी के जहन में है कि क्या पाकिस्तान की टीम टी20 विश्वकप में सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है? यहां समझिए गणित

T20 WC 2022 Pakistan: क्या सेमीफाइनल में पहुंच पाएगा पाकिस्तान

क्रिकेट के जानकारों का कहना है कि पाकिस्तान का सेमीफाइनल में पहुंचना बहुत मुश्किल है, लेकिन असंभव नहीं है। उसे न केवल खुद अपने बचे हुए मैच बड़े अंतराल से जीतने होंगे, बल्कि दूसरी टीमों की हार के लिए भी दुआ करना होगी। पाकिस्तान चाहेगा कि अब दक्षिण अफ्रीका भी टीम इंडिया से हार जाए। वहीं बांग्लादेश और जिम्बाब्वे की हार भी पाकिस्तान के अवसर उजले करेगी। मतलब साफ है कि सेमीफाइनल के लिए भारत की राह आसान है और पाकिस्तान मुश्किल में है।

पाकिस्तान में रमीज राजा पर भड़के पूर्व क्रिकेटर

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों ने टीम के खराब प्रदर्शन के लिए टीम प्रबंधन, पीसीबी अध्यक्ष को फटकार लगाई। पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा और मुख्य चयनकर्ता मोहम्मद वसीम की खिंचाई की।

आमिर ने ट्विटर पर लिखा, ‘पहले दिन से मैंने कहा कि टीम का चयन खराब हुआ है। जिम्मेदारी कौन लेगा? मुझे लगता है कि यह तथाकथित अध्यक्ष जो पीसीबी का खुदा बना हुआ है और तथाकथित मुख्य चयनकर्ता से छुटकारा पाने का समय है।’

वहीं शोएब अख्तर ने कहा “पाकिस्तान का कप्तान खराब है। पाकिस्तान दूसरे गेम में वर्ल्ड कप से बाहर हो गया है। बाबर से कहा था कि बल्लेबाजी क्रम में नीचे आओ लेकिन वह सुन नहीं रहा है। शाहीन अफरीदी की फिटनेस में बड़ी खामी है। कप्तानी, प्रबंधन में बड़ी खामी, ”अख्तर ने अपने YouTube चैनल पर कहा।

Posted By: Arvind Dubey

 



Source link