The Kashmir Files को लेकर स्वरा भास्कर ने किया ऐसा ट्वीट, यूजर्स ने याद दिला दी ‘रसभरी’ वेबसीरीज

swarabhaskartroll1 1647323969


लोगों ने सुनाई खरी-खोटी

लोगों ने सुनाई खरी-खोटी

द कश्मीर फाइल्स का नाम लिये बिना स्वरा भास्कर ने ट्वीटर पर एक ट्वीट किया, जिसके बाद लोगों ने उन्हें आड़े हाथों ले लिया। स्वरा के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए लोगों ने उनको खूब खरी-खोटी सुनाई।

स्वरा ने किया ट्वीट

स्वरा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि अगर आप चाहते हैं कि कोई आपके प्रयासों की ‘सफलता’ के लिए आपको बधाई दे.. तो शायद पिछले पांच साल सिर झुकाकर न बिताएं। इसपर प्रतक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा कि बधाई स्वरा!!! फिर से आपने किया….सफलतापूर्वक “किसी और की सफलता” से लोगों का ध्यान आकर्षित किया … लेकिन खेद है कि इस बार केवल 100+ रीट्वीट … ऐसा लगता है कि लोग किसी उपयोगी काम में व्यस्त हैं।

लोगों ने पूछा- क्यों नहीं कर रहे हैं सपोर्ट

लोगों ने पूछा- क्यों नहीं कर रहे हैं सपोर्ट

वहीं एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि मुझे लगता है कि आपको यह सब गलत लगा स्वरा। लोग पूछ रहे हैं कि बॉलीवुड के प्रमुख सितारों ने सिनेमाघरों में लोग वापस लाने के लिए प्रशंसा का एक शब्द क्यों नहीं कहा। ऑपरेटिव शब्द “प्रमुख” है। आप शांत हो सकते हैं।

स्वरा ने ट्वीट कर लिखा- क्या आपको ये पढ़ाया गया

इसके अलावा स्वरा भास्कर ने एक ट्वीट कर लिखा कि “मुगलों” के भारत आने से बहुत पहले, चालुक्यों, गंगाओं, चोलों, पांड्यों, पल्लवों, चेरों, केसरी, राष्ट्रकूटों, कलचुरियों, कदंबों, पालों, प्रतिहारों, परमारों के बीच सत्ता के लिए शातिर खूनी लड़ाई हुई थी। कुछ जैन….क्या आपकी पाठ्यपुस्तकों ने आपको यह बताया?

हिजाब विवाद को द्रौपदी चीर हरण से की थी तुलना

हिजाब विवाद को द्रौपदी चीर हरण से की थी तुलना

बता दें कि कुछ दिन पहले हिजाब विवाद के दौरान स्वरा ने ट्वीट कर हंगामा मचा दिया था। अपने ट्वीट में स्वरा ने द्रौपदी चीर हरण की तुलना हिजाब विवाद से कर दी थी। इसके बाद लोगों ने उनको खूब खरी-खोटी सुनाई। स्वरा भास्कर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘महाभारत में द्रौपदी के जबरन कपड़े उतारे गए थे…और सभा में बैठे ज़िम्मेदार, शक्तिशाली, क़ानून बनाने वाले देखते रहे…ऐसे ही आज याद आया।





Source link