Survey: एविएशन इंडस्ट्री के लिए बड़ा झटका, सर्वे में 46 फीसदी लोगों ने कहा, रद्द करना चाहते हैं अपनी यात्रा

pic


नई दिल्ली: रूस-यूक्रेन की बीच जारी जंग के चलते कच्चे तेल की कीमत में बेतहाशा वृद्धि का बड़ा असर दिखाई पड़ सकता है। इससे देश में पेट्रोल और डीजल के दाम में बड़ा इजाफा हो सकता है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का भाव पिछले एक दशक के उच्च स्तर पर 120 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गया है। इसमें और भी बढ़ोतरी होने की आशंका जताई जा रही है। ऐसे में लोकल सर्कल्स के एक सर्वे के मुताबिक कीमतों में बढ़ोतरी का असर घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर भी दिख सकता है। किराये में 30-60 फीसदी की उछाल आ सकती है। पिछले दो साल से कोरोना की वजह से संकट से जूझ रही एविएशन इंडस्ट्री के लिए बड़ा झटका हो सकता है।

navbharat timesRussia-Ukraine war inflation: यूक्रेन पर रूस के हमले से भारत में फूटेगा महंगाई बम! जानिए क्या-क्या चीजें होने वाली हैं महंगी
सर्वे में शामिल लोगों से सवाल पूछा गया कि कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी से अगर एयरलाइन की टिकटों में 50 फीसदी की बढ़ोतरी होती है तो वे क्या करेंगे। इनमें 14 फीसदी लोगों ने कहा कि कीमतों में बढ़ोतरी से पहले ही वे अपना टिकट कटा चुके हैं। और हर हाल में यात्रा करेंगे। वहीं, 26 फीसदी लोगों का कहना है कि वे अधिक कीमत देने को तैयार हैं। वहीं, 14 फीसदी लोगों का कहना है कि उन्होंने अब तक टिकट नहीं कटाया है और दाम के कम होने का इंतजार करेंगे।

navbharat times‘फुल करा लें टंकी, खत्‍म हो रहा मोदी सरकार का चुनावी ऑफर…’ पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने की आशंका के बीच राहुल गांधी का तंज
32 फीसदी लोगों का कहना है कि उन्होंने टिकट नहीं बुक किया है। और कीमतों में कमी का इंतजार करेंगे। 40 फीसदी प्रतिभागियों का कहना है कि वे हर हाल में यात्रा करेंगे। वहीं, 46 फीसदी लोगों का कहना है कि वे अपनी यात्रा स्थगित कर सकते हैं या यात्रा के दूसरे विकल्पों पर विचार कर सकते हैं। बताया गया है कि लोकल सर्कल्स ने 301 जिलों में करीब 10 हजार लोगों के बीच एक सर्वे किया है। इनमें 62 फीसदी पुरुष और 38 फीसदी महिलाएं हैं। इनमें 49 फीसदी टियर1, 34 फीसदी टियर 2 और 17 फीसदी प्रतिभागी टियर 3, 4 और ग्रामीण जिलों से हैं।

  • 10,389 लोगों के बीच लोकल सर्कल्स ने सर्वे किया है
  • 14% लोग कीमतों में बढ़ोतरी से पहले टिकट बुक करा चुके हैं
  • 26% लोग कीमतों में बढ़ोतरी के बावजूद टिकट कटाएंगे
  • 14% लोग अपनी यात्रा को रद्द कर सकते हैं
  • 46% यात्रा स्थगित कर सकते हैं या दूसरे विकल्पों तलाश सकते हैं
  • 32% यात्रा के दूसरे विकल्प पर ही विचार करेंगे

Cheap Air Ticket



Source link